23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देश के विकास के लिए मोदी का नेतृत्व जरूरी

खूंटी : भाजपा प्रत्याशी अर्जुन मुंडा ने मुरहू के विभिन्न गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया. सुबह वे कुंजला पहुंचे और गांव के शिव मंदिर में पूजा की. ग्रामीणों से कहा कि देश व राज्य की मजबूती व सबका साथ व सबका विकास के लिए केंद्र में पुन: नरेंद्र मोदी का नेतृत्व जरूरी है. ग्रामीण विकास […]

खूंटी : भाजपा प्रत्याशी अर्जुन मुंडा ने मुरहू के विभिन्न गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया. सुबह वे कुंजला पहुंचे और गांव के शिव मंदिर में पूजा की. ग्रामीणों से कहा कि देश व राज्य की मजबूती व सबका साथ व सबका विकास के लिए केंद्र में पुन: नरेंद्र मोदी का नेतृत्व जरूरी है.

ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा ने कहा कि देश की अस्मिता को बरकरार रखने के लिए पुन: जनता भाजपा के कमल फूल को जीत दिलायें. विपक्षी दलों पर वार करते हुए उन्होंने कहा कि इनके हाथों देश व राज्य का कदापि भला नहीं हो सकता. भाजपा जिलाध्यक्ष काशीनाथ महतो ने कहा कि भाजपा के नेतृत्व राज्य व केंद्र में जितना विकास हुआ, उतना कभी नहीं हुआ.

इसके बाद भाजपा प्रत्याशी का कुनबा दुलवा गांव पहुंचा. जहां एक वृद्ध ने अर्जुन मुंडा को धोती, कुर्ता और कुछ नकद देकर जीत का आशीर्वाद दिया. इसके बाद माहिल गांव के जामटोली में अर्जुन मुंडा ने ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा की मां राधिका देवी से जीत का आशीर्वाद लिया. दोपहर के बाद गुटूहातू के सालेहातू गांव में जनसंपर्क अभियान चलाया.

अर्जुन मुंडा ने खूंटी के कुंजला, गिलुआ, माहिल, गानालोया, कोडाकेल, गोवा, सालेहातू, तैमारा, खूंटी आदि जगहों पर लोगों से सीधा संवाद किया. मौके पर सांसद कड़िया मुंडा, पूर्व विधायक कोचे मुुंडा, ओपी कश्यप, यदुनाथ पांडेय, बिनोद नाग, संजय साहू आदि मौजूद थे. जनसंपर्क अभियान के तहत गुरुवार को खरसावां के खूंटपानी के पुरुनिया में भाजपा का चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया गया.

कर्रा/तोरपा. भाजपा प्रत्याशी अर्जुन मुंडा के पक्ष में गुरुवार को उनकी पत्नी मीरा मुंडा व तोरपा विधानसभा के पूर्व विधायक सह अनुसूचित जनजाति मोर्चा के राष्ट्रीय सचिव कोचे मुंडा ने जनसंपर्क अभियान चलाया. उन्होंने गोविंदपुर मंडल के सोटया, लिमडा, गुमडू, जम्हार, गोविंदपुर, कुमांग, लापुंग व जरियागढ़ गांव का दौरा किया. उन्होंने लोगों से अर्जुन मुंडा को विजयी बनाने की अपील की. कर्रा में विनोद प्रसाद सोनी व घूरन महतो की टीम ने गडके, लोटा, तुनेल, छाता, कुर्से, रोन्हे, मुटपा, सरमबेल, बरांगो का दौरा किया. मौके पर मंजू देवी, शिव कुमार केसरी, शंकरसन साहू मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें