Advertisement
खूंटी : मध्य विद्यालय कुरूंगा और आंगनबाड़ी केंद्र फिर से खुला, पत्थलगड़ी करनेवालों ने 19 अप्रैल को करा दिया था बंद
फिलहाल स्कूल में 35 विद्यार्थी नामांकित एक स्थायी शिक्षक और एक पारा शिक्षक नियुक्त रांची/खूंटी : पत्थलगड़ी करनेवालों के द्वारा बंद किये गये कुरूंगा स्थित राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय और आंगनबाड़ी केंद्र को शिक्षा विभाग की पहल पर फिर से शुरू कर दिया गया है. ग्राम सभा की साप्ताहिक बैठक में ग्रामीण स्कूल और आंगनबाड़ी […]
फिलहाल स्कूल में 35 विद्यार्थी नामांकित एक स्थायी शिक्षक और एक पारा शिक्षक नियुक्त
रांची/खूंटी : पत्थलगड़ी करनेवालों के द्वारा बंद किये गये कुरूंगा स्थित राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय और आंगनबाड़ी केंद्र को शिक्षा विभाग की पहल पर फिर से शुरू कर दिया गया है. ग्राम सभा की साप्ताहिक बैठक में ग्रामीण स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र फिर से शुरू करने के लिए सहमति बनी. हालांकि अभी भी कई ग्रामीण इसके विरोध में हैं.
ग्रामीणों द्वारा मौखिक सहमति मिलने के बाद स्कूल का ताला खोल दिया गया़ पत्थलगड़ी करनेवालों के द्वारा स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र के नाम और अन्य दीवार लेखन पर चूना पोत दिया गया था, जिसे हटा दिया गया.
फिलहाल स्कूल में 35 विद्यार्थी नामांकित हैं. स्कूल में एक शिक्षक और एक पारा शिक्षक नियुक्त हैं. ज्ञात हो कि 19 अप्रैल को कुरूंगा गांव में संचालित राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय को ग्राम सभा की ओर से बंद कर दिया गया था़ इस संबंध में जिला शिक्षा अधीक्षक सुरेश चंद्र घोष ने बताया कि स्कूल को फिर से शुरू करने में ग्रामीणों का ही योगदान है़ जल्द ही स्कूल में नामांकित सभी बच्चे आने लगेंगे़ उन्होंने कहा कि गांव के पहानटोली स्थित स्कूल सामान्य तरीके से चलाया जा रहा है़
ग्राम सभा भी संचालित कर रही है स्कूल
कुरूंगा में ग्राम सभा की ओर से भी स्कूल संचालित किया जा रहा है़ इसमें कई विद्यार्थी पढ़ने जा रहे हैं. इससे पहले भी उदबुरू गांव में ग्राम सभा द्वारा स्कूल शुरू किया गया था़ वह स्कूल भी संचालित है़ डीएसइ के अनुसार उदबुरू में सरकारी स्कूल भी संचालित है़ उन्होंने कहा कि ग्राम सभा के द्वारा संचालित अस्थायी विद्यालय में जानेवाले विद्यार्थियों को भी सरकारी स्कूल आने के लिए प्रेरित किया जा रहा है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement