कर्रा/रांची : पीएलएफआइ के मैना दस्ता और खूंटी पुलिस के बीच मंगलवार की रात साढ़े नौ बजे के करीब कर्रा थाना क्षेत्र के कारो नदी पुल पर मुठभेड़ हो गयी. इसमें पीएलएफआइ का एरिया कमांडर और दो लाख रुपये का इनामी मैना गोप के अलावा तीन उग्रवादी मारे गये. इन तीनों की शिनाख्त नहीं हो पायी है.
एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा ने कहा कि 90 फीसदी तय है कि मैना मारा गया. पुष्टि बुधवार को कर दी जायेगी. उग्रवादियों के पास से पुलिस की लूटी गयी एक इंसास के अलावा .315 रायफल, एक डबल बैरल रायफल व नाइन एमएम पिस्टल, बड़ी मात्रा में कारतूस भी बरामद की गयी है. उग्रवादियों के बाइक, स्कूटी व मोबाइल भी पुलिस ने जब्त किये हैं.
वहीं सर्च अभियान अब भी जारी है. मुठभेड़ का नेतृत्व कर्रा थाना प्रभारी उदय कुमार गुप्ता कर रहे थे. घटना की सूचना पर खूंटी एसपी अश्विनी सिन्हा भी मौके पर पहुंच गये थे. उन्होंने घटना की पुष्टि की है.
मैने के मारे जाने से खूंटी के साथ ही रांची पुलिस ने भी राहत की सांस ली है. यह लंबे समय से पुलिस को चुनौती देता आ रहा था. मैना के खिलाफ विभिन्न थानों में कई मामले दर्ज हैं. मैना दस्ते के संबंध में विशेष शाखा ने भी खूंटी पुलिस काे सूचना मुहैया करायी थी.
तीन मोटरसाइकिल से जा रहे थे सात उग्रवादी : घटना के संबंध में बताया जाता है कि तीन मोटरसाइकिल से सात उग्रवादी कारो नदी पुल पार कर कहीं जा रहे थे. इसी बीच पुलिस ने तीनों बाइक सवारों को रुकने का इशारा किया. उग्रवादियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी . जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की, जिसमें चार उग्रवादी मारे गये. जबकि तीन उग्रवादी भागने में सफल रहे.
किस उग्रवादी को कहां लगी गोली : एक उग्रवादी को घुटने के नीचे, दूसरे को हाथ और जांघ में, तीसरे को सिर में और चाैथे को पैर और सिर के पास गोली लगी है. सभी नक्सली जैकेट पहने हुए थे.