खूंटी :मुरहू के सालीहातू गांव में 8 जुलाई के शाम सात बजे उग्रवादियों ने संजय मुंडा नामक युवक का गोलीमार कर हत्या कर दी. संजय पूर्व में पुलिस के लिए एसपीओ का काम कर चुका है. मूल रूप से संजय अड़की के बारी गांव का रहने वाला है.
आर्म्स एक्ट में जमानत के बाद संजय मुंडा जेल से निकला था, उसके बाद वह सालीहातु स्थित अपने ससुराल में ही रहता था.घटना के शाम वह गांव से एक किमी दूर स्थित हटिया बुंडा पहुंचा था. तभी छह सात उग्रवादी आये और संजय मुंडा की गोलीमार कर हत्या कर दी. संजय के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है.