ePaper

मीडिया पर बरसे मंत्री इरफान अंसारी, बोले- मेरी बातों को तोड़ा-मरोड़ा गया, SIR पर कह दी बड़ी बात

24 Nov, 2025 9:22 pm
विज्ञापन
Irfan Ansari Statement

मंत्री इरफान अंसारी, Pic Credit- X Handle Irfan Ansari

Irfan Ansari Statement: जामताड़ा विधायक और मंत्री इरफान अंसारी ने SIR विवाद और बीएलओ मामले पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि कुछ मीडिया संस्थानों ने उनकी बातों को गलत संदर्भ में पेश किया है. मंत्री ने स्पष्ट किया कि उन्होंने सिर्फ फर्जी बीएलओ द्वारा गरीबों से वसूली पर चेताया था. साथ ही उन्होंने SIR लागू होने से करोड़ों लोगों के प्रभावित होने की बात कही है.

विज्ञापन

Irfan Ansari Statement, जामताड़ा : मंत्री इरफान अंसारी ने SIR के खिलाफ दिये गये बयान और बीएलओ पर की गयी टिप्पणी पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने इसके पीछे मीडिया को जिम्मेदार ठहराया है. उनका कहना है कि कुछ मीडिया संस्थानों ने उनकी बातों को गलत संदर्भ में पेश किया है. मीडिया के इस कृत के लिए जामताड़ा विधायक ने कड़ी निंदी की है. स्वास्थ्य मंत्री ने ये स्पष्टीकरण अपने सोशल मीडिया हैंडल फेसबुक के जरिये दी है.

नकली बीएलओ बनकर लोग वसूल रहे हैं गरीबों से पैसे: मंत्री इरफान अंसारी

मंत्री इरफान अंसारी ने फेसबुक पर लिखा है कि उन्होंने सिर्फ इतना कहा था कि उनके क्षेत्र में कुछ फर्जी लोग नकली बीएलओ बनकर गरीबों को डराने और पैसे वसूलने की कोशिश कर रहे थे. उनका कहा था कि उनका बयान बस लोगों को सावधान करने के लिए था. ऐसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि यदि कोई संदिग्ध व्यक्ति नाम काटने या कोई अवैध कार्य करने आए, तो उसकी सूचना तुरंत उन्हें या प्रशासन को दें.

Also Read: SIR पर बौखलाहट क्यों? मंत्री इरफान अंसारी पर भड़के पूर्व CM चंपाई सोरेन, सरकार से कर डाली बड़ी मांग

बीएलओ सम्मानित पदाधिकारी, फर्जी व्यक्ति नहीं ले सकता जगह : इरफान अंसारी

इरफान अंसारी अपनी बातों को आगे बढ़ाते हुए लिखते हैं कि बीएलओ सम्मानित पदाधिकारी हैं और निर्वाचन आयोग के अंग हैं. उनकी जगह कोई फर्जी व्यक्ति नहीं ले सकता. उन्होंने यह मांग केवल चुनाव आयोग सही तरीके से प्रक्रिया चलाए इसलिए की थी, ताकि किसी गरीब, वंचित या आम नागरिक का नाम गलत तरीके से न कटे.

एसआईआर से करोड़ों लोग होंगे प्रभावित: इरफान अंसारी

देश में चल रहे एसआईआर पर मंत्री इरफान अंसारी कहना है कि इस प्रस्ताव का झारखंड में लागू होने से करोड़ों लोग इससे प्रभावित होंगे. इसलिए उन्होंने जनता की आवाज और संवैधानिक अधिकारों की रक्षा को अत्यंत जरूरी बताया है. उन्होंने कहा कि वह हमेशा लोकतंत्र, संविधान और जनता के अधिकारों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं. इससे पहले पूर्व सीएम चंपाई सोरेन समेत बीजेपी के कई बड़े नेताओं ने उनके बयान की आलोचना की है. पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन और केंद्रीय मंत्री संजय सेठ ने तो सीएम हेमंत सोरेन से मंत्री इरफान अंसारी को बर्खास्त करने की मांग कर डाली थी.

Also Read: 8 महीने में एक भी परीक्षा नहीं! बाबूलाल मरांडी का हेमंत सरकार पर हमला, JPSC और JSSC के मुद्दे पर भी लपेटा

विज्ञापन
Sameer Oraon

लेखक के बारे में

By Sameer Oraon

इंटरनेशनल स्कूल ऑफ बिजनेस एंड मीडिया से बीबीए मीडिया में ग्रेजुएट होने के बाद साल 2019 में भारतीय जनसंचार संस्थान दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा किया. 5 साल से अधिक समय से प्रभात खबर में डिजिटल पत्रकार के रूप में कार्यरत हूं. इससे पहले डेली हंट में बतौर प्रूफ रीडर एसोसिएट के रूप में काम किया. झारखंड के सभी समसामयिक मुद्दे खासकर राजनीति, लाइफ स्टाइल, हेल्थ से जुड़े विषयों पर लिखने और पढ़ने में गहरी रुचि है. तीन साल से अधिक समय से झारखंड डेस्क पर काम कर रहा हूं. फिर लंबे समय तक लाइफ स्टाइल के क्षेत्र में भी काम किया हूं. इसके अलावा स्पोर्ट्स में भी गहरी रुचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें