16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

8 महीने में एक भी परीक्षा नहीं! बाबूलाल मरांडी का हेमंत सरकार पर हमला, JPSC और JSSC के मुद्दे पर भी लपेटा

Babulal Marandi: झारखंड के सरकारी स्कूलों में आठ महीने बीत जाने के बाद भी परीक्षा नहीं होने पर बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार पर गंभीर आरोप लगाये हैं. उन्होंने कहा कि बिना परीक्षा छात्रों की प्रगति कैसे तय होगी? JPSC और JSSC परीक्षाओं में देरी के साथ स्कूलों की परीक्षा व्यवस्था ठप होना सरकार की बड़ी नाकामी है, जिसका असर 45 लाख बच्चों पर पड़ेगा.

Babulal Marandi, रांची : झारखंड के सरकारी स्कूलों में परीक्षा व्यवस्था को लेकर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने सरकार पर गंभीर सवाल खड़े किये हैं. दरअसल उन्होंने अभी तक स्कूलों में परीक्षा संपन्न न होने को लेकर चिंता जाहिर की है और इसी मामले में सरकार को कटघरे में खड़ा किया है. उन्होंने सोमवार को अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर ट्वीट कर लिखा कि शैक्षणिक सत्र शुरू हुए आठ महीने बीत चुके हैं, लेकिन अब तक किसी भी कक्षा की परीक्षा नहीं कराई गई है. यह बेहद शर्मनाक स्थिति है.

बाबूलाल मरांडी का सवाल कैसे होगा छात्रों की प्रगति का निर्धारण?

बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार से सवाल पूछा कि जब परीक्षा ही नहीं होगी, तो बच्चों को अगली कक्षा में प्रोन्नत कैसे किया जाएगा? बिना मूल्यांकन के छात्रों की प्रगति का निर्धारण किस आधार पर होगा? आगे झारखंड बीजेपी के इस वरिष्ठ नेता ने जेपीएससी और जेएसएससी की परीक्षा समय पर आयोजित न कराने को लेकर भी सरकार को लपेट लिया.

Also Read: सरायकेला में तेज रफ्तार का विरोध करने वाला ही बना हादसे का शिकार, घर पर चढ़ा हाइवा, बाप-बेटी की गयी जान

JPSC और JSSC की परीक्षा कराने में भी नाकाम रही है सरकार : बाबूलाल मरांडी

झारखंड के नेता प्रतिपक्ष ने लिखा कि JPSC और JSSC की परीक्षाओं को आयोजित कराने में पहले से ही सरकार नाकाम रही है, और अब स्कूलों में भी परीक्षा न करा पाना सरकार की “सबसे बड़ी विफलता” है. उन्होंने दावा किया कि इस लापरवाही का खामियाजा राज्य के करीब 45 लाख बच्चों को भुगतना पड़ेगा.

बाबूलाल मरांडी ने मुख्यमंत्री पर साधा सीधा निशाना

बाबूलाल मरांडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर निशाना साधते हुए लिखा कि यदि वसूली और लूट-खसोट के कारण मुख्यमंत्री को शिक्षा विभाग की समीक्षा का समय नहीं मिल पा रहा है, तो उन्हें यह जिम्मेदारी किसी सक्षम मंत्री को सौंप देनी चाहिए. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि “आपके बच्चे तो महंगे निजी स्कूलों में बेहतरीन शिक्षा पा ही लेंगे, लेकिन गरीब परिवारों के लाखों बच्चे आपकी नाकामी का बोझ उठाने को मजबूर हैं.”

Also Read: 2050 का नहीं करना होगा इंतजार! बाबूलाल मरांडी ने सरकार को दिया विकसित झारखंड बनाने के लिए फुल-प्रूफ प्लान

Sameer Oraon
Sameer Oraon
इंटरनेशनल स्कूल ऑफ बिजनेस एंड मीडिया से बीबीए मीडिया में ग्रेजुएट होने के बाद साल 2019 में भारतीय जनसंचार संस्थान दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा किया. 5 साल से अधिक समय से प्रभात खबर में डिजिटल पत्रकार के रूप में कार्यरत हूं. इससे पहले डेली हंट में भी बतौर प्रूफ रीडर एसोसिएट के रूप में भी काम किया. झारखंड के सभी समसमायिक मुद्दे खासकर राजनीति, लाइफ स्टाइल, हेल्थ से जुड़े विषय पर लिखने और पढ़ने में गहरी रूचि है. तीन साल से अधिक समय से झारखंड डेस्क पर काम किया. फिर लंबे समय तक लाइफ स्टाइल डेस्क पर भी काम किया. इसके अलावा स्पोर्ट्स में भी गहरी रूचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel