17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओके…… निर्णय: चौकीदार रहेंगे अवकाश पर, थाने में नहीं करेंगे काम

झारखंड राज्य सरदार एवं चौकीदार संघ ने बैठक कर लिया निर्णयफोटो: 26 जाम 14 बैठक को संबोधित करते अनिरुद्ध आजाद-चौकीदार संघ की बैठक नाला: पीडब्ल्यूडी परिसर में झारखंड राज्य सरदार एवं चौकीदार संघ के बैनर तले एक बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता कल्याण तिवारी ने की. इस बैठक में मुख्य अतिथि संघ के अध्यक्ष अनिरुद्ध […]

झारखंड राज्य सरदार एवं चौकीदार संघ ने बैठक कर लिया निर्णयफोटो: 26 जाम 14 बैठक को संबोधित करते अनिरुद्ध आजाद-चौकीदार संघ की बैठक नाला: पीडब्ल्यूडी परिसर में झारखंड राज्य सरदार एवं चौकीदार संघ के बैनर तले एक बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता कल्याण तिवारी ने की. इस बैठक में मुख्य अतिथि संघ के अध्यक्ष अनिरुद्ध आजाद उपस्थित थे. संघ की ओर से निर्णय लिया गया कि दो मई को सुबह 11 बजे थाना प्रभारी के विरुद्ध एवं चौकीदारों को झूठा आरोप लगाने, मैनुअली काम नहीं लिये जाने आदि के विरोध में धरना-प्रदर्शन किया जायेगा. निर्णय लिया कि आज से सभी चौकीदार थाना पर काम करने नहीं जायेंगे तथा अवकाश पर रहेंगे. श्री आजाद ने कहा कि क्षेत्र में अवैध कोयला व्यापार प्रशासन के इशारे पर चल रहा है. चौकीदारों का थाना प्रभारी द्वारा शोषण किया जा रहा है. रात को भी चौकीदारों को थाने पर रखा जाता है जो कि मैनुअल के विरुद्ध है. उन्होंने चौकीदार मैनुअल का पालन थाना प्रभारी द्वारा नहीं किये जाने की बात कही. ज्ञात हो कि चौकीदार आकाल डोम, प्रदीप बाउरी, गंगाधर बाउरी, साधन बाउरी आदि ने 22 अपै्रल को पुलिस द्वारा दो कोयला गाड़ी पकड़ने एवं चौकीदारों द्वारा छोड़ देने का झूठा आरोप लगाया. थाना प्रभारी द्वारा जेनेरल परेड के दिन डांट-डपट करने का आरोप लगाया. इस संबंध में एएसआइ जवाहर लाल साहनी से पूछे जाने पर बताया कि 22 मई को दो भैंसा गाड़ी कोयला लदा अफजलपुर के पियारशोला मोड़ पर पकड़ा था. मामले में कांड संख्या 82/15 दर्ज किया गया है. गाड़ी में दो टन कोयला है. मौके पर इंद्रजीत बाउरी, तुषार कांति बनर्जी, जादू कर्मकार, सनातन बाउरी, सीमंत चक्रवर्ती सहित अन्य चौकीदार उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें