Advertisement
रेलवे ट्रैक पर फंसा सामान लदा ट्रक
जामताड़ा/मधुपुर : रेल थाना क्षेत्र अंतर्गत जामताड़ा स्टेशन के निकट पूर्व एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बची. बताया जाता है कि जामताड़ा स्टेशन के पूर्वी आउटर सिग्नल के पास रेलवे गेट पर एक सामान लदा ट्रक बीच रेलवे ट्रैक पर आकर फंस गया. इसी दौरान डाउन पूर्वा का समय हो चला था. जिसका ठहराव जामताड़ा […]
जामताड़ा/मधुपुर : रेल थाना क्षेत्र अंतर्गत जामताड़ा स्टेशन के निकट पूर्व एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बची. बताया जाता है कि जामताड़ा स्टेशन के पूर्वी आउटर सिग्नल के पास रेलवे गेट पर एक सामान लदा ट्रक बीच रेलवे ट्रैक पर आकर फंस गया. इसी दौरान डाउन पूर्वा का समय हो चला था. जिसका ठहराव जामताड़ा स्टेशन पर नहीं है. रेलवे पटरी पर ट्रक फंसे होने की सूचना पर जामताड़ा स्टेशन प्रबंधक ने सिग्नल लाल कर ट्रेन को कुछ ही दूरी पर ही रोक दिया.
इस दौरान तकरीबन पंद्रह मिनट पूर्वा एक्सप्रेस वहां पर रूकी रही. वाहन चालकों व अन्य के सहयोग से उक्त ट्रक को रेलवे पटरी से हटाया गया. इसके बाद परिचालन सामान्य हुआ. वहीं मधुपुर व मथुरापुर के बीच धमना रेलवे फाटक में एक वाहन ने आकर टक्कर मार दिया. जिससे रेलवे फाटक क्षतिग्रस्त हो गया. दोनों ही मामला आरपीएफ पोस्ट में दर्ज किया गया है.
चलती ट्रेन से व्यक्ति कूदा, जख्मी
मिहिजाम : टाटा-दानापुर एक्सप्रेस ट्रेन से टाटा से पटना जा रहे एक व्यक्ति अचानक चित्तरंजन रेलवे स्टेशन से पश्चिम अरविंद कॉलोनी के निकट गुरुवार दोपहर बाद करीब 3 बजे कूद गया. घटना में व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गया. चित्तरंजन रेल पीपी प्रभारी, पुलिस के टाइगर मोबाइल सेवा में लगे जवानों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों की मदद से व्यक्ति को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया.
पुलिस के मुताबिक जगदंबा नट पिता स्व लोहा सिंह और उसके साथ भुटकुन नट पिता स्व घुघनी नट दोनों पटना निवासी टाटा से पटना जा रहे थे. इसी क्रम में ट्रेन में ही दोनों में किसी बात को लेकर बहस हुई और जगदंबा नट कूद गया. लेकिन पुलिस का मानना है कि कूदने की कोई और वजह है जिसके बारे में पता लगाया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement