फोटो: 23 जाम 13 बच्चों को शिक्षा देते बीडीओ प्रतिनिधि, नारायणपुरशैक्षणिक अंचल के विभिन्न विद्यालयों में राज्य शिक्षा परियोजना के निर्देश पर गुरुवार को प्रतिनियुक्त अधिकारियों ने क्लास ली. इससे बच्चों में प्रसन्नता दिखी. इस क्रम में नारायणपुर मध्य विद्यालय में बीडीओ रामनारायण सिंह व बीइइओ तरुण कुमार घांटी ने विषयवार छात्रों से सवाल पूछा और अन्य जानकारियां दी. बीडीओ श्री सिंह ने शिक्षकों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा बच्चों को देने को निर्देश दिया. इस अवसर प प्रधानाध्यापक बालेश्वर पंडित, दिलीप सिंह, संध्यारानी मंडल, ब्रजेश मिश्रा, विनय ओझा, पवन पोद्दार, संयोजिका उमा देवी आदि थे………नारायणपुर में 1709 अनामांकित बच्चेनारायणपुर . विद्यालय चलें-चलायें अभियान में अब तेजी आने लगा है. अधिकारी और कर्मचारी सभी इस अभियान में बढ़- चढ़ कर भाग लिया. इसको लेकर प्रखंड कार्यालय में बीडीओ की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई. इस दौरान बताया गया कि नारायणपुर शैक्षणिक अंचल में कुल 1709 अनामांकित बच्चे है, जिसमें से 700 का नामांकन करा लिया गया है. शेष बच्चों के नामांकन को लेकर सूची के अनुसार सीआरपी को लगाया गया है. उन्हें चिह्नित कर नामांकन सूची विद्यालय से प्राप्त कर सेविका एवं शिक्षकों के हस्ताक्षर कर संपुष्ट करना अनिवार्य है. वहीं बाल विकास परियोजना पदाधिकारी ने बताया कि 928 बच्चे आंगनबाड़ी केन्द्रों से विद्यालय में नामांकन कराया जा चुका है. मौके पर सीडीपीओ आलोका चौधरी, बीपीओ अनामिका हांसदा, बीपीएम विश्वरंजन आदि थे. ………फोटो: 23 जाम 15
ओके :: बच्चों को दें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा : बीडीओ
फोटो: 23 जाम 13 बच्चों को शिक्षा देते बीडीओ प्रतिनिधि, नारायणपुरशैक्षणिक अंचल के विभिन्न विद्यालयों में राज्य शिक्षा परियोजना के निर्देश पर गुरुवार को प्रतिनियुक्त अधिकारियों ने क्लास ली. इससे बच्चों में प्रसन्नता दिखी. इस क्रम में नारायणपुर मध्य विद्यालय में बीडीओ रामनारायण सिंह व बीइइओ तरुण कुमार घांटी ने विषयवार छात्रों से सवाल पूछा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement