फोटो: 17 जाम 09 उपस्थित ग्राम प्रधान नाला . पीडब्ल्यूडी परिसर में ग्राम प्रधान संघ की प्रखंड इकाई की पुनर्गठन हेतु एक सेमिनार का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता सनत कुमार माजी ने की. मौके पर पर्यवेक्षक सह जिलाध्यक्ष अजीत कुमार दुबे उपस्थित थे. श्री दुबे की देख-रेख में सर्वसम्मति से ग्राम प्रधान संघ का प्रखंड कमेटी का पुनर्गठन किया गया. इस दौरान सनत कुमार माजी को पुन: प्रखंड अध्यक्ष के पद पर चयन किया गया. वहीं घनेश्याम मंडल को उपाध्यक्ष पद व शांत कुमार पाल को कोषाध्यक्ष के पद पर चयन किया गया. जबकि हकिम सोरेन को महासचिव, दयामय राउत को सचिव तथा प्रथम कुमार खां को भी सचिव पद पर चयन किया गया. इसी प्रकार जोनल संयोजक के पद पर गोपाल सिंह, प्रवीर माजी, राजु घोष, असीम कुमार राय, प्रभाकर मंडल, अजीत कुमार मंडल, असीम माजी, आनंद घोष, निर्मल राय, आनंद पातर, माधव राणा, शंकर मंडल तथा अजीत कुमार मंडल टू का चयन किया गया. ज्ञात हो कि प्रखंड कमेटी गठन के पश्चात जिलाध्यक्ष ने चयनित पदाधिकारियों को संघ के नीति-निर्देशों का अनुपालन की बातें कही. सर्वसम्मति से राजस्व से संबंधित कई बिंदुओं पर चर्चा की गयी. इस दौरान संयुक्त खाता, सदस्यता बही सहित अन्य विषयों पर चर्चा की गयी. मौके पर सुफल बेसरा, विश्वनाथ मंडल, काजल सिंह, सुधीर गोरांय, कालीचरण मल्लिक, परिमल मंडल, परेश महतो, हलधर मंडल सहित अन्य राजस्व ग्राम प्रधान उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
ओके…..ग्राम प्रधान संघ की बैठक में प्रखंड कमेटी गठित
फोटो: 17 जाम 09 उपस्थित ग्राम प्रधान नाला . पीडब्ल्यूडी परिसर में ग्राम प्रधान संघ की प्रखंड इकाई की पुनर्गठन हेतु एक सेमिनार का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता सनत कुमार माजी ने की. मौके पर पर्यवेक्षक सह जिलाध्यक्ष अजीत कुमार दुबे उपस्थित थे. श्री दुबे की देख-रेख में सर्वसम्मति से ग्राम प्रधान संघ का […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement