Advertisement
कुंडहित में पूर्व रेंजर पर एफआइआर से मचा हड़कंप
कुंडहित : डीएफओ राजीव कुमार राय के द्वारा तत्कालीन रेंजर आनंद कुमार पर 50 लाख 7 हजार 511 रुपया के गबन का मामला दर्ज करने पर विभाग में हड़कंप है. विभाग में वर्तमान कार्यो में गतिविधि देखी जा रही है. सभी पदाधिकारी व कर्मचारी व्यस्त हैं. मालूम हो कि वित्तीय वर्ष 2010-11 में पदस्थापित तत्कालीन […]
कुंडहित : डीएफओ राजीव कुमार राय के द्वारा तत्कालीन रेंजर आनंद कुमार पर 50 लाख 7 हजार 511 रुपया के गबन का मामला दर्ज करने पर विभाग में हड़कंप है. विभाग में वर्तमान कार्यो में गतिविधि देखी जा रही है. सभी पदाधिकारी व कर्मचारी व्यस्त हैं.
मालूम हो कि वित्तीय वर्ष 2010-11 में पदस्थापित तत्कालीन रेंजर आनंद कुमार को विभाग द्वारा मनरेगा में योजना पौधा रोपण के लिए 19 लाख 66 हजार रुपया तथा कैंप योजना के तहत प्राकृतिक वनों की स्थापना एवं पहाड़ियाओं का हरियालीकरण 30 लाख 41 हजार 511 रुपया दिया गया था,
लेकिन ऑडिट के दौरान इन रुपयों का हिसाब नहीं मिला और महा लेखाकार रांची की टिप्पणियों पर पूर्व रेंजर आनंद कुमार पर गबन आरोप लगा. वर्तमान में पदस्थापित रेंजर सुख नंदन कुमार ने कहा कि पूर्व रेंजर आनन्द कुमार ने स्थानांतरण के बाद उन्हें कोई भी चीजों का चार्ज नहीं दिया न तो कैश बुक और न ही विभागीय कागजातों को सौंपा.
साइबर क्राइम के अपराधी को ले गयी महाराष्ट्र पुलिस : विद्यासागर . करमाटांड़ थाना क्षेत्र स्थित डुमरिया गांव के टोला तिलैया से गजाधर पंडित 25 वर्ष व महावीर कुमार पंडित 20 वर्ष इन दोनों को स्थानीय पुलिस की देख-रेख में विश्वतकाड़ी पुलिस थाना पुना महाराष्ट्र ले गयी. इन दोनों के पर साइबर क्राइम का आरोप है. इनके थाना कांड संख्या 106/15 धारा 419,420,66 के तहत अपने साथ ले गया. इन दोनों के पास दो मोबाइल एवं सिम जब्त किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement