21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मियांडीह में जलसा का आयोजन, उलेमाओं ने कहा

प्रतिनिधि, जामताड़ाप्रखंड क्षेत्र मियांडीह गांव में बुधवार रात जलसा का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता हाफिज कमरूद्दीन अंसारी ने की. जिसमें मुख्य अतिथि में उखड़ा बंगाल से मौलाना महबूब, मधुपुर से मौलाना नासिर अजहर, मधुपुर से मौलाना नसीरूद्दीन, जामताड़ा के मौलाना मुजाहिद रजा जलसा कार्यक्रम में शरीक हुए. कार्यक्रम में रात भर एक से बढ़कर […]

प्रतिनिधि, जामताड़ाप्रखंड क्षेत्र मियांडीह गांव में बुधवार रात जलसा का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता हाफिज कमरूद्दीन अंसारी ने की. जिसमें मुख्य अतिथि में उखड़ा बंगाल से मौलाना महबूब, मधुपुर से मौलाना नासिर अजहर, मधुपुर से मौलाना नसीरूद्दीन, जामताड़ा के मौलाना मुजाहिद रजा जलसा कार्यक्रम में शरीक हुए. कार्यक्रम में रात भर एक से बढ़कर एक नातिया कलाम व तकरीर सुनकर लोग मजबूर हो गये. मौके पर जलसा को संबोधित करते हुए मौलाना महबूब ने कहा कि आज कल मुसलिम समुदाय के लोग उर्दू तालीम से काफी पिछड़ रहे हैं. लेकिन सभी को उर्दू की तालीम देना बहुत ही जरूरी है. जब तक हमारे समाज के लोग उर्दू नहीं जानेंगे तो वो नमाज क्या पढ़ेंगे. उन्होंने कहा कि जो मुसलमान नमाज नहीं पढेंगे तो अल्लाह ताल्लाह उसको माफ नहीं करेंगे. इसलिए सभी मुसलमानों को रोज पांच वक्त का नमाज पढ़ना जरूरी है. उन्होंने कहा बुरे कामों से बचें. मौके पर मुख्तार अंसारी, उसमान अंसारी, अली हुसैन, मंटु मिया, अनवर असंारी, सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.——————————————————फोटो : 16 जाम 9 जलसा को संबोधित करते मौलाना, 10 उपस्थित लोग

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें