प्रतिनिधि, जामताड़ाझारखंड प्रदेश पारा शिक्षक संघ जामताड़ा जिला इकाई की बैठक रंजन कुमार साह की अध्यक्षता में मेंझिया फुटबॉल मैदान में हुई. इसमें पारा शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं का विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी. संघ के जिलाध्यक्ष सुभाष मिर्धा ने कहा कि बहुमत सरकार बनने के बावजूद भी आज तक सरकार पारा शिक्षकों के प्रति चुप्पी साधे हुए है. पारा शिक्षकों के हित में कोई भी सकारात्मक पहल सरकार की ओर से नहीं हो रही है और ऊपर से सरकार की ओर से झाशिपरि रांची के ज्ञापांक एसएसए 12/102/2010-75 दिनांक 07 जनवरी 2015 के तहत कहती है कि जिन पारा शिक्षकों की उम्र 60 वर्ष हो चुकी है उनकी सेवा समाप्त की जाय. लेकिन इस मंच से सरकार का ध्यान आकृष्ट कराना चाहती हूं कि जब पारा शिक्षकों की कोई सेवा नियमावली शर्त बनी ही नहीं तो उम्र के हिसाब से सेवा समाप्त कैसे हो सकता है. यदि सरकार का 60 वर्ष में सेवा समाप्त करना ही है तो पहले सेवा नियमावली शर्त तैयार करें ताकि हमें भी तो पता चले कि सेवा का नियम कानून क्या है. श्री मिर्धा ने कहा कि जब पारा मेडिकल का स्थायी और सेवा नियमावली शर्त लागू हो सकता है तो पारा शिक्षकों के साथ यह नाइंंसाफी क्यों, आखिर शिक्षा से ही तो समाज और डॉक्टर बनते है और पारा शिक्षकों के साथ ऐसा नकारात्मक व्यवहार कतई शोभा नहीं देती है. बैठक में इस्लाम अंसारी, निपेन मंडल, शिवलाल हांसदा, पवित्र मंडल, विकास मंडल, सुशीला सोरेन, उत्तम कुमार दत्त, बोविंद टुडु सहित अन्य पारा शिक्षक मौजूद थे.
BREAKING NEWS
नाराज परा शिक्षक कोस रहे सरकार को
प्रतिनिधि, जामताड़ाझारखंड प्रदेश पारा शिक्षक संघ जामताड़ा जिला इकाई की बैठक रंजन कुमार साह की अध्यक्षता में मेंझिया फुटबॉल मैदान में हुई. इसमें पारा शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं का विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी. संघ के जिलाध्यक्ष सुभाष मिर्धा ने कहा कि बहुमत सरकार बनने के बावजूद भी आज तक सरकार पारा शिक्षकों के प्रति […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement