9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सहियाओं को मिले सरकारी कर्मी का दर्जा : हर प्रसाद खां

सहियाओं को मिले 15 हजार रुपये वेतनमानफोटो : 05 जाम 03प्रतिनिधि, कुंडहित डाक बंगला मैदान में सहियाकर्मी एवं मध्याह्न भोजन बनाने वाली कर्मियों की बैठक सहिया नमिता घोषाल की अध्यक्षता में की गयी. जिसमें मुख्य रूप में संगठन के जिला संयोजक हर प्रसाद खां मौजूद थे. बैठक में सहियाओं ने कार्य के दौरान आने वाली […]

सहियाओं को मिले 15 हजार रुपये वेतनमानफोटो : 05 जाम 03प्रतिनिधि, कुंडहित डाक बंगला मैदान में सहियाकर्मी एवं मध्याह्न भोजन बनाने वाली कर्मियों की बैठक सहिया नमिता घोषाल की अध्यक्षता में की गयी. जिसमें मुख्य रूप में संगठन के जिला संयोजक हर प्रसाद खां मौजूद थे. बैठक में सहियाओं ने कार्य के दौरान आने वाली समस्याओं को संगठन के समक्ष रखा. सहियाओं ने कहा कि उनके साथ आर्थिक, मानसिक तथा शारीरिक शोषण विभाग द्वारा किया जाता है. रात के 12 बजे सहिया कर्मियों को गर्भवती महिलाओं को प्रसव के लिए अस्पताल लाना पड़ता है, जहां सहियाओं के रहने के लिए कोई व्यवस्था नहीं रहती है. प्रसव के बाद महिला को 24 घंटे अस्पताल में ही रखा जाता है. सहिया को एक प्रसव के बदले तीन सौ रुपये दिया जाता है. जिला संयोजक हर प्रसाद खां ने कहा कि 45वां भारतीय श्रम सम्मेलन में स्कीम वर्करों के लिए सुझाव दिया गया. उन्होंने कहा कि सहियाओं को मासिक 15 हजार रुपये मजदूरी दी जाय. कहा कि 22 जुलाई 2014 को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के समक्ष एआईटीयूसी के बैनर तले सहिया कर्मियों ने अपनी मांगों को लेकर धरना दिया था. लेकिन अभी तक उस पर कोई कार्रवाई नहीं हो पायी है. बैठक में जिलास्तर की बैठक कर एक दिवसीय धरना देने तथा उपायुक्त को ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया गया. क्या है मांगेंसहियाकर्मियों को सरकारीकर्मी का दर्जा देने, मासिक मानेदय 15 हजार करने, सामाजिक सुरक्षा के तहत पीएफ, ग्रेच्यूटी देने, तीन हजार मासिक पेंशन देने, टीए, डीए, परिवहन भत्ता सहित अन्य मांगें शामिल है. मौके पर नमिता घोषाल, मिताली चौधरी, प्रतिमा डोम, सुभाग्य घोष, पातारानी मुर्मू, निलीमा माजी, सोनामुखी सिंह, छाया चौधरी, झारना घोष, दुलाल चंद्र माजी, अबध बिहारी राम, बरुण चौधरी सहित अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें