22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सास बहुू सम्मेलन का आयोजन

उत्कृष्ठ सास लखी व बहूू चांदनी राउत बनींफोटो : 05 जाम 05प्रतिनिधि, नाला चकनयापाड़ा पंचायत स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में रविवार को राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के तहत सास, बहू, पति सम्मेलन का आयोजन किया गया. जिसमें काफी संख्या में पंचायत क्षेत्र से सास, बहू एवं पतियों ने भाग लिया. सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप […]

उत्कृष्ठ सास लखी व बहूू चांदनी राउत बनींफोटो : 05 जाम 05प्रतिनिधि, नाला चकनयापाड़ा पंचायत स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में रविवार को राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के तहत सास, बहू, पति सम्मेलन का आयोजन किया गया. जिसमें काफी संख्या में पंचायत क्षेत्र से सास, बहू एवं पतियों ने भाग लिया. सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में उपमुखिया उज्ज्वल राउत उपस्थित थे. सम्मेलन के क्रम में सहिया साथी चित्रा मंडल एवं सहियाओं द्वारा आयोजित इस सम्मेलन में नव दंपतियों, धात्री माताओं एवं गर्भवती माताओं को महत्वपूर्ण सुझाव दिए गए. सम्मेलन में उत्कृष्ट सास के रूप में लखी देवी, उत्कृष्ट बहूू के रूप में चांदनी राउत एवं प्रमीला मुर्मू का चयन किया गया. उत्कृष्ट पति के रूप में बासुदेव हेम्ब्रम एवं नव दंपत्ति के रूप में शांतिमय मंडल एवं कल्याणी मंडल का चयन निर्णायक मंडली द्वारा किया गया. सहिया साथी चित्रा मंडल ने प्रतिभागियों को परिवार में आपसी समन्वय के साथ रहने की जानकारी दी. कहा कि स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं उत्पन्न होने पर बताई गई विधियों से कार्य करें. अवसर पर पंचायत के ग्राम स्वास्थ्य समिति के अध्यक्ष सुबोध राउत, उत्तम मंडल, प्रतिभागियों में टुम्पा मंडल, बोनी राउत, संलेखा राउत के अलावा चंदना माजि, गीता राउत, शेफाली घोष, आशालता घोष, छपु मंडल, लक्खमोदी कोड़ा आदि सहिया सहित सुरजमुनि पावरिया आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें