नाला: बीडीओ ज्ञान शंकर जायसवाल ने रविवार की रात कई पंचायत सचिवालय तथा उप स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण कर पंचायत सचिव, रोसे तथा अन्य कर्मचारी के रात्रि आवासन की जानकारी ली.
बीडीओ श्री जायसवाल ने कहा कि चकनयापाड़ा पंचायत सचिवालय, सालुका पंचायत सचिवालय, गेडि़या सचिवालय, श्रीपुर सचिवालय के अलावा आसपास स्थित उपस्वास्थ्य केंद्रों जायजा लिया. यहां पदस्थापित पंचायत सचिव नदारत थे. पंचायत भवन में ताला लगा था. रोसे मनोज कुमार टुडू, तथा पंसे जोनातन टुडूू गायब थे. श्रीपुर पंचायत के चौकीदार दिवाकर भोक्ता तथा विधानचंद्र भोक्ता रात्रि आवासन में मौजूद थे. उपस्वास्थ्य केंद्रो मंंे बिजली नहीं है. जांच रिपोर्ट जिला मुख्यालय भेजा जायेगा. जांच में जीपीएस अनिल कुमार, पंसस तपन कुमार घोष आदि थे.