जामताड़ा : फर्जी बैंक अधिकारी बनकर लोगों को ठगी का शिकार बनाने वाले शातिर साइबर अपराधी समीर कुमार मंडल को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. बताया जा रहा है, समीर मंडल ने साइबर अपराध के माध्यम से करोड़ों रुपये अर्जित कर अय्याशी का जीवन जी रहा था.
समीर जामताड़ा थाना क्षेत्र के पाकडीह मोहल्ले का रहने वाला है और साइबर अपराध के माध्यम से करोड़ों की संपति अर्जित की. पुलिस के अनुसार सुमीत फर्जी बैंक अधिकारी बनकर लोगों से ठगी का काम कर रहा था.
साईबर अपराध से अर्जित संपत्ति से उसने 50 लाख का मकान, कार और अन्य सुख सुविधाओं के सामान खरीदे. पुलिस ने उक्त साईबर अपराधी को नाटकीय ढंग से गिरफ्तार करने मे सफलता पायी. उसके पास से फर्जी सिम मोबाइल कार्ड, एटीएम कार्ड के अलावे एक कीमती चार पहिया वाहन भी पुलिस ने बरामद किये.