13.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

टाटा मोटर्स : स्थायी कर्मियों के लिए एमटीसी में प्रशिक्षण कार्यशाला

टाटा मोटर्स जमशेदपुर प्लांट में नवनियुक्त स्थायी कर्मचारियों के लिए शनिवार को एमटीसी में एक दिवसीय परिचयात्मक और प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया गया.

कार्य के दौरान सुरक्षा को दें पहली प्राथमिकता : आरके सिंह

वरीय संवाददाता, जमशेदपुर

टाटा मोटर्स जमशेदपुर प्लांट में नवनियुक्त स्थायी कर्मचारियों के लिए शनिवार को एमटीसी में एक दिवसीय परिचयात्मक और प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया गया. कंपनी में स्थायी हुए इन कर्मियों को कंपनी की कार्यसंस्कृति, वर्तमान आवश्यकताओं और भविष्य की चुनौतियों से रूबरू कराया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन कंपनी के इआर हेड सौमिक रॉय, वर्सिल सहाय, टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद और महामंत्री आरके सिंह ने संयुक्त रूप से किया. बतौर प्रशिक्षक टाटा मोटर्स के पूर्व वरीय प्रशिक्षक चंदेश्वर खां ने नये स्थायी कर्मियों को बारीकियों की जानकारी दी. उद्घाटन सत्र में महामंत्री आरके सिंह ने कर्मचारियों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि कंपनी को नयी ऊंचाइयों पर ले जाने की जिम्मेदारी अब उनके कंधों पर है. उन्होंने कार्य के दौरान ””सुरक्षा को पहली प्राथमिकता बनाने की बात कही. इस अवसर पर यूनियन के सभी पदाधिकारी और कंपनी के अधिकारी मौजूद थे.

हुडको में आज सजेगी पिकनिक की महफिल

टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन का वार्षिक वनभोज सह पारिवारिक मिलन समारोह रविवार 4 जनवरी को हुडको डैम में आयोजित किया गया है. पिकनिक में यूनियन सदस्यों के साथ-साथ आरके सिंह फैंस क्लब और एक्टिव सदस्यों के परिजन भी शामिल होंगे. यह आयोजन आपसी भाईचारे और संवाद को बढ़ाने के उद्देश्य से किया गया है.

आरके सिंह फैंस क्लब ने खिलायी लिट्टी

पिकनिक से पूर्व शनिवार को हुडको डैम में ही आरके सिंह फैंस क्लब की ओर से लिट्टी पार्टी का आयोजन किया गया. इसमें यूनियन अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद और महामंत्री आरके सिंह विशेष रूप से शामिल हुए. इस दौरान पदाधिकारियों और कमेटी मेंबरों ने अनौपचारिक माहौल में विभिन्न सांगठनिक विषयों पर चर्चा की. आयोजन को सफल बनाने में क्लब के अध्यक्ष रवि सिंह, महामंत्री अजय सिंह और नवल किशोर सिंह की प्रमुख भूमिका रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel