वरीय संवाददाता, जमशेदपुर
टाटा मोटर्स के जमशेदपुर प्लांट में नये साल के पहले रविवार यानी 4 जनवरी को सामान्य दिनों की तरह कामकाज होगा. इस संबंध में प्लांट हेड सुनील तिवारी के आदेश से सर्कुलर जारी किया गया है. सर्कुलर के मुताबिक बिजनेस की वर्तमान जरूरतों को देखते हुए कंपनी के सभी डिवीजनों, विभागों और जनरल ऑफिस सहित तमाम आवश्यक सेवाओं को रविवार को चालू रखने का फैसला लिया गया है. उत्पादन के साथ-साथ सपोर्टिंग सेवाएं भी इस दिन सक्रिय रहेंगी. रविवार को काम करने के बदले कर्मचारियों को मिलने वाले प्रतिपूरक अवकाश के संबंध में प्रबंधन ने कहा है कि इसकी घोषणा बाद में की जायेगी. फिलहाल प्राथमिकता उत्पादन और कार्य निष्पादन को दी गयी है. प्लांट के सभी डिवीजनल और डिपार्टमेंटल हेड को निर्देश दिया गया है कि वे अपनी परिचालन आवश्यकताओं के अनुसार कॉमन सर्विसेज की गतिविधियों को को-ऑर्डिनेट करें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

