आदिवासी समाज पूजा-अर्चना कर करेगा सुख, शांति और समृद्धि की कामना
मांदर व नगाड़े की थाप पर सामूहिक नृत्य का होगा आयोजन
Jamshedpur News :
परसुडीह क्षेत्र के सोपोडेरा स्थित आदिवासी मुंडा समाज भवन में रविवार को रूद्र मुंडा की अध्यक्षता में 30 मार्च को आयोजित होने वाले सरहुल महोत्सव को लेकर बैठक की गयी. बैठक में सरहुल महोत्सव-2025 आयोजन समिति के संरक्षक रामसिंह मुंडा ने कहा कि सरहुल पूजा महोत्सव की सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. आयोजन कमेटी के सदस्यों को उनकी जिम्मेदारी दे दी गयी है. सरहुल के दिन पारंपरिक पुजारी पाहन ग्राम देवी-देवताओं का आह्वान करेंगे और सभी के लिए सुख-शांति व उन्नति की प्रार्थना करेंगे. उन्होंने समाज के सभी परिवारों से आग्रह किया है कि सरहुल पूजा के दिन अपने-अपने घरों में इष्ट देवी-देवताओं को सखुआ का फूल अर्पित करें और घरों में सरना झंडा जरूर लगायें. रामसिंह मुंडा ने कहा कि रविवार 30 मार्च को सोपोडेरा फुटबॉल मैदान से शोभायात्रा निकाली जायेगी. श्रद्धालु पारंपरिक वेशभूषा में नाचते गाते हुए बामनगोड़ा होते हुए बारीगोड़ा फाटक तक जायेंगे. शोभायात्रा बारीगोड़ा फाटक से पुनः वापस आयेगी और सलगाझरी अंडरब्रिज को पार करते हुए आदिवासी कला सांस्कृतिक स्थल पर पहुंचेगी. यहां समाज के समस्त लोग एक-दूसरे का हाथ थामें सरहुल नृत्य कर आनंद उत्सव मनायेंगे. बैठक में प्रभुराम मुंडा, प्रकाश सांडिल, रुद्र मुंडा, सुनीता नाग, राज सांडिल, राहुल मुंडा, धानसिंह मुंडा समेत समाज के कई लोग उपस्थित थे.कई अतिथि महोत्सव में करेंगे शिरकत
सरहुल महोत्सव में बतौर अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री सह पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा, झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, जमशेदपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद विद्युत वरण महतो, पूर्वी सिंहभूम की जिला परिषद अध्यक्ष बारी मुर्मू, जिला परिषद उपाध्यक्ष पंकज सिन्हा समेत अन्य को आमंत्रित किया गया है.इन जगहों से पहुंचेंगे लोग
सोपोडेरा में आयोजित सरहुल महोत्सव में सरजामदा, राहरगोड़ा, बारीगोड़ा, गोविंदपुर, परसुडीह, गदड़ा, शंकरपुर, कीताडीह, सीतारामडेरा, बिरसानगर, जेमका, लोको कॉलोनी, शांतिनगर, सलगाझरी समेत शहर के अन्य जगहों से आदिवासी समाज के लोग पहुंचेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

