Jamshedpur news.
जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा की विधायक पूर्णिमा साहू ने शनिवार को बिरसानगर मंडल क्षेत्र में विधायक निधि से स्वीकृत 34 लाख से अधिक राशि की विभिन्न विकास योजनाओं का शिलान्यास किया. समारोह के दौरान जिन योजनाओं का शिलान्यास किया गया, उनमें बिरसानगर जोन-6 में तमाड़िया सरकारी स्कूल से बागची दुकान होते हुए बुधराम खालको के सामने वाला नाला तक नाली निर्माण कार्य शामिल है. जोन-5 के हरि मंदिर क्षेत्र में सड़क एवं नाली निर्माण, जोन-4 में सड़क मरम्मत, जोन-1 में इंडियन गैस गोदाम के सामने सड़क की मरम्मत, जोन-2 ए में मुकेश के घर से शर्माजी के घर तक नयी सड़क, जोन-1 बी में जयदीप डे के घर से अशोक खामरूई के घर तक तथा मनीराम के घर से ईचा गुद्ध के घर तक नाली निर्माण संपन्न होगा. समारोह में क्षेत्र के नागरिकों और भाजपा कार्यकर्ता उत्साहित दिखे. इस दौरान विधायक प्रतिनिधि गुंजन यादव, मंडल अध्यक्ष बबलू गोप समेत बड़ी संख्या में स्थानीय महिलाएं एवं आमजन उपस्थित रहे. वहीं शिलान्यास के दौरान क्षेत्र की अन्य आवश्यकताओं को भी चिह्नित किया गया. मौके पर विधायक पूर्णिमा साहू ने कहा कि क्षेत्र के हर गली और हर मोहल्ले तक मूलभूत सुविधाएं जैसे सड़क, नाली, जल निकासी व स्वच्छता सुनिश्चित करना उनकी प्राथमिकता है. किसी भी समस्या को नजरअंदाज नहीं किया जायेगा. इस दौरान मंडल अध्यक्ष बबलू गोप, जितेंद्र मिश्रा, बोल्टु सरकार, चंदू दास, अनूप टोप्पो, सुनील सिंह, सत्यनारायण पाल, खोखन पांडेय, मनीष पांडेय आदि मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है