Nirup Mahanty Creates History|जमशेदपुर, ब्रजेश सिंह : कुछ कर गुजरने की चाहत हो, तो इंसान बड़े से बड़ा मुकाम हासिल कर सकता है. जमशेदपुर में रहने वाले निरूप मोहंती ने इसे साबित कर दिया है. टाटा स्टील के पूर्व जीएम एचआरआइआर और जमशेदपुर से झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के टिकट पर लोकसभा का चुनाव लड़ चुके निरूप मोहंती देश के पहले सिविलियन बन गये हैं, जिनको मिलिट्री जेट उड़ाने का लाइसेंस मिला है. इंग्लैंड में उनको यह लाइसेंस प्रदान किया गया. उन्होंने जेट विमान को न सिर्फ उड़ाया, बल्कि 7 घंटे सैन्य जेट विमान उड़ाकर अपनी ट्रेनिंग भी पूरी कर ली. इस उपलब्धि के वक्त उनकी पत्नी रूपा मोहंती भी साथ थीं. निरूप मोहंती ने प्रभात खबर (prabhatkhabar.com) से बातचीत में कहा, ‘वैसे तो हमने कई विमान उड़ाये हैं, लेकिन हमारा सपना था कि किसी भी तरह से मिलिट्री जेट उड़ायें. इसकी जानकारी हासिल की और फिर इसकी ट्रेनिंग इंग्लैंड में ली.’ करीब 70 साल की उम्र में निरूप मोहंती ने यह सफलता हासिल की. उन्होंने जेट प्रोवोस्ट विमान में उड़ान भरी.

निरूप मोहंती ने 1.50 करोड़ में खरीदा था विमान
निरूप मोहंती और उनकी पत्नी रूपा मोहंती पायलट हैं. अपने शौक के लिए इन लोगों ने हवाई जहाज खरीदी थी. जीवन में ढेर सारी उपलब्धियां हासिल कर चुके निरूप का शौक और सपना था कि उनका अपना हवाई जहाज हो. उन्होंने इस सपने को पूरा कर लिया. करीब 1.50 करोड़ रुपए में ‘सेसना 172 स्काईहॉक’ नामक हवाई जहाज खरीदी. इसे सोनारी एयरपोर्ट पर रखा गया था. खुद पायलट रहे निरूप मोहंती ने अपने जैसे पायलट तैयार करने के लिए हवाई जहाज उड़ाने की ट्रेनिंग देने वाली संस्था अलकेमिस्ट एविएशन को अपने हवाई जहाज का इस्तेमाल करने की छूट दी. रख-रखाव में होने वाली दिक्कत के कारण इन लोगों ने प्लेन को बेच दिया.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

ग्रेट आउटबैक एयर नेविगेशन एडवेंचर 1997 में शामिल हुए निरूप
टाटा स्टील के पूर्व जीएम एचआरआइआर निरूप मोहंती के पास कॉमर्शियल और प्राइवेट पायलट का लाइसेंस है. निरूप और उनकी पत्नी रूपा मोहंती अपने शौक के लिए जाने जाते हैं. वर्ष 1976 से दोनों पायलट के तौर पर निजी उड़ान भरते रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया में होने वाले ग्रेट आउटबैक एयर नेविगेशन एडवेंचर 1997 में भाग लेने वाले वे पहले एशियाई बने थे.
इसे भी पढ़ें
17 फरवरी को आपको कितने में मिलेगा 14.2 किलो का एलपीजी सिलेंडर, यहां चेक करें रेट