Crime News| लातेहार, वसीम अख्तर : लातेहार जिले में 9 साल के बच्चे की घर से अपहरण करने के बाद उसकी बेरहमी से हत्या कर दी गयी है. अपहृत बच्चे का शव झाड़ी में मिला है. बच्चे का नाम क्षितिज कुमार है. घटना जिले के महुआडांड़ प्रखंड के नेतरहाट थाना क्षेत्र में हुई है. क्षितिज कुमार के पिता का नाम प्रभात कुमार है. रविवार की रात से लापता इस बच्चे का शव सोमवार को दिन में करीब ढाई बजे नेतरहाट अस्पताल के पीछे मिला.
बच्चे की दोनों आंखें निकालीं, पेट में अनगिनत बार किया चाकू से वार
हत्यारों ने बच्चे की दोनों आंखें निकाल ली गयीं हैं. उसके पेट में अनगिनत बार चाकू से वार किया गया है. गले में सरिया तक डाल दिया गया. रविवार की रात में लगभग 8 बजे बच्चा खाना खाकर सोने गया था. थोड़ी देर बाद घर के लोगों ने कमरे में जाकर देखा, तो क्षितिज वहां नहीं था. रात में ही प्रभात कुमार और उनके परिवार के सदस्यों ने रात भर उसकी तलाश की, लेकिन क्षितिज नहीं मिला.
दोपहर ढाई बजे झाड़ी में मिला क्षितिज कुमार का शव
परिजनों ने नेतरहाट थाने में क्षितिज कुमार के लापता होने की रिपोर्ट लिखवायी. नेतरहाट पुलिस भी बच्चे की खोज में जुट गयी. काफी खोजबीन के बावजूद बच्चा नहीं मिला. दोपहर ढाई बजे एक बच्चे के शव की सूचना मिली. उसकी पहचान क्षितिज कुमार के रूप में हुई.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
थाना प्रभारी बोले – जल्द पुलिस की गिरफ्त में होगा हत्यारा
नेतरहाट पुलिस ने क्षितिज कुमार के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लातेहार भेज दिया. नेतरहाट के थाना प्रभारी अभिषेक कुमार के नेतृत्व में इस हत्या की तफ्तीश शुरू कर दी गयी है. थाना प्रभारी ने कहा है कि हत्यारा कोई भी हो, जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होगा. हत्यारे को कड़ी से कड़ी सजा दिलायी जायेगी.
इसे भी पढ़ें
17 फरवरी को आपको कितने में मिलेगा 14.2 किलो का एलपीजी सिलेंडर, यहां चेक करें रेट
गुमला साहित्य महोत्सव में साहित्यकारों का समागम, हेमंत सोरेन ने भेजा ये संदेश