Veer Budhu Bhagat Jayanti: लोहरदगा में शहीद वीर बुधू भगत की जयंती धूमधाम से मनायी गयी. इस अवसर पर झारखंड सरकार की मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने कहा कि शहीदों की जन्मस्थली को महागठबंधन की सरकार विशेष पहचान दिलायेगी. लोहरदगा के शहरी क्षेत्र के मैना बगीचा मे बीर बुधू भगत जयंती का आयोजन किया गया. इस अवसर पर विकास मेला का भी आयोजन किया गया. विकास मेला का उद्घाटन मुख्य अतिथि दीपिका पांडेय सिंह ने किया. सांसद सुखदेव भगत विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद थे. कार्यक्रम का शुभारंभ करने से पहले मंत्री और अतिथियों ने मैना बगीचा में वीर बुधू भगत की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.
शहीदों की जन्मस्थली को विशेष पहचान दिलायेगी सरकार – सुखदेव
इस अवसर पर मुख्य अतिथि सुखदेव भगत ने कहा कि झारखंड सरकार राज्य के शहीदों की जन्मस्थली को विशेष पहचाने दिलाने की दिशा में काम करेगी. टीको, कुड़ू में वीर बुधू भगत, शहीद हलधर, गिरधर, रुनिया एवं झुनिया की शहादत स्थली को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जायेगा. उन्होंने कहा कि नयी पीढ़ी के युवाओं को भी शहीदों के बारे जानना चाहिए. जहां-जहां शहीदों की याद में कार्यक्रम होते हैं, सरकार के लोग वहां जाकर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं.
सुदूरवर्ती गांवों को मुख्यधारा से जोड़ा जायेगा – दीपिका पांडेय सिंह
हेमंत सोरेन सरकार में ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने कहा कि सरकार किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य दे रही है. युवाओं को रोजगार दे रही है. आवास योजना, मंईयां सम्मान योजना से महिलाओं को अच्छादित किया जा रहा है. युवाओं का कौशल विकास करके उनको रोजगार से जोड़ा जा रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार उद्योग लगायेगी, ताकि यहां के युवाओं को यहीं रोजगार मिल सके. सुदूरवर्ती गांवों को मुख्यधारा से जोड़ा जायेगा.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
टीको शहादत स्थल को पर्यटन क्षेत्र के रूप में करेंगे विकसित : सुखदेव भगत
सांसद सुखदेव भगत ने कहा कि कुड़ू प्रखंड के ग्राम टीको में वीर बुधू भगत, उनके बेटों और बेटियों के शहादत स्थल को राज्य सरकार के प्रयास से पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करेंगे. उन्होंने कहा कि सरकार से बात करेंगे कि झारखंड के शहीदों को पाठ्य-पुस्तकों में शामिल किया जाये.
लरका विद्रोह में वीर बुधू भगत ने निभायी थी अहम भूमिका – भगत
सुखदेव भगत ने कहा कि शहीद वीर बुधू भगत ने लरका विद्रोह में अहम भूमिका निभायी थी. जल, जंगल और जमीन के लिए उन्होंने न सिर्फ शहादत दी, बल्कि उनके दो बेटों हलधर और गिरधर, बेटियों रुनिया और झुनिया ने भी शहादत दी थी. सांसद ने कहा, ‘हम सभी को मिलकर जल, जंगल और जमीन की रक्षा करनी है. राज्य सरकार की ओर से सरना कोड को पास कर केंद्र के पास भेज दिया गया है. हम पूरी कोशिश करेंगे कि सरना कोड लागू हो जाये.’
स्वयंसहायता समूहों को मंत्री दीपिका ने बांटे चेक
कार्यक्रम में मंत्री ने जेएसएलपीएस के 740 महिला स्वयंसहायता समूहों के बीच 3.70 करोड़ रुपए, 39 स्वयंसहायता समूहों एवं 22 ग्राम संगठनों के बीच 33.70 लाख रुपए और 527 स्वयंसहायता समूहों के बीच 18.79 करोड़ रुपए का चेक वितरित किया. कार्यक्रम में कांग्रेस नेता राजेश ठाकुर, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष अनुपमा भगत, सांसद प्रतिनिधि साजिद अहमद, सांसद प्रतिनिधि के निजी सचिव आलोक साहू, सांसद के सुपुत्र अभिनव सिद्धार्थ, आयोजन समिति के अध्यक्ष, सचिव और सदस्यों के साथ-साथ जिले के पदाधिकारी भी उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें
उम्रकैद की सजा काट रहे 37 कैदियों की लगी लॉटरी, जल्द होंगे रिहा
17 फरवरी को आपको कितने में मिलेगा 14.2 किलो का एलपीजी सिलेंडर, यहां चेक करें रेट