जमशेदपुर. लोयोला ब्लूज की टीम ने को-ऑपरेटिव कॉलेज मैदान में खेले गये जेएससीए ए डिवीजन क्रिकेट लीग के एक मैच में स्कूल ऑफ क्रिकेट को 61 रन से हराया. लोयोला ब्लूज की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 45 ओवर में पांच विकेट पर 252 रन बनाए. राजवीर कुंडू ने 54 व एस हिमांशु राव ने 46 रनों की पारी खेली. स्कूल ऑफ क्रिकेट के अनुराग सिंह ने दो विकेट लिये. जवाब में स्कूल ऑफ क्रिकेट की टीम 45 ओवर में आठ विकेट पर 191 रन बनाकर मैच जीत लिया. सूरज कुमार सिंह ने 45 रनों की पारी खेली. लोयोला ब्लूज की ओर से चेतन कुमार ने दो विकेट लिये. राजवीर कुंडू प्लेयर ऑफ द मैच बने.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

