10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड के इन दो जिलों में शनिवार को लगेगा रोजगार मेला, 45 हजार तक मिलेगा वेतन, जानें किन दस्तावेजों की पड़ेगी जरूरत

JOB Fair: धनबाद और रांची में शनिवार को रोजगार मेला लगने वाला है. इसमें चयनित उम्मीदवारों को 45 हजार रुपये तक सैलरी मिलेगी. इसमें भाग लेने के लिए आपको शैक्षणिक प्रमाण पत्र, आधार कार्ड समेत कई दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी.

रांची : अगर आप रोजगार की तलाश में हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. झारखंड के 2 जिलों में 22 फरवरी को रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है. इस रोजगार मेले में कई बड़ी कंपनियां आने वाली है. यहां आप अपनी योग्यता के आधार पर जॉब पा सकते हैं. इसका आयोजन श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण और कौशल विकास विभाग द्वारा किया जा रहा है. सैलरी आपकी योग्यता, अनुभव और पद के अनुसार मिलेगी. हालांकि न्यूनतम वेतनमान 7 हजार रुपये प्रति माह और अधिकतम वेतनमान 45 हजार है.

किन दस्तावेजों की पड़ेगी जरूरत

अगर आप इस रोजगार मेले में भाग लेने जाते हैं तो आप अपने बायोडाटा की दो प्रतियों के साथ साथ अपने शैक्षणिक प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, दो पासपोर्ट साइज फोटो, नियोजनालय निबंधन कार्ड और स्थानीय प्रमाण पत्र जरूर लेकर आएं. स्थानीय प्रमाण पत्र अंचलाधिकारी द्वारा अप्रूवड होना चाहिए. सभी दस्तावेजों की जांच नियोजालय के अधिकारियों द्वारा की जाएगी. अगर आपके द्वारा उपलब्ध दस्तावेजों में किसी प्रकार की कोई गड़बड़ियां पायी जाती है तो आपको इस रोजगार मेले में भाग लेने की अनुमति नहीं मिलेगी.

रांची और धनबाद में लगेगा रोजगार मेला

राजधानी रांची में रोजगार मेले का आयोजन सर्कुलर रोड स्थित नियोजनालय परिसर में आयोजित किया गया है. जो सुबह 10:30 बजे से शुरू होकर शाम तक चलेगा. इसमें तकरीबन 22 कंपनियां शिरकत करेंगी. इसके अलावा धनबाद में रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा.

रांची की खबरें यहां पढ़ें

किन किन शहरों में लग रहा रोजगार मेला

रानी हॉस्पिटल में स्टाफ नर्स (मेल/फीमेल) की जरूरत है. इस पद पर यहां कुल 6 लोगों की जरूरत है. इसके अलावा द वसपोल इंडस्ट्रीज एलटीडी रांची में रिसर्च केमिस्ट के 04 पद , प्रेमसंस मोटर्स उद्योग पीवीटी के 15 पद, हातमा रांची सेल्स टीम लीडर के 4 पद, टेली कॉलर में वर्कशॉप मेनेजर के 03 पद, ट्रेनर 02 पद, शिवा प्रोटेक्शन फोर्स प्राइवेट लिमिटेड में सिक्योरिटी गार्ड के 40 पद, सिक्योरिटी सुपरवाइजर के 20 पद, आरोहण रांची फाइनेंसियल सर्विसेज लिमिटेड में कस्टमर सर्विस रिप्रेजेंटेटिव के 20 पद रिसेबल एग्जीक्यूटिव के 10 पद, रांची पेशेंट केयर सर्विसेज बरियातू रांची के होम केयर नर्स के 40 पद, उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक रांची में ट्रेनी क्रेडिट अफसर 100 पद और रॉकड्रील इंफ्रास्ट्रचर स्टोर कीपर के 01 पद समेत कुल 22 कंपनियों के विभिन्न पदों पर बहाली होनी वाली है.

इनपुट : लीजा बाखला

Also Read: Indian Railways News: पटना के रास्ते चलेगी रांची-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस, 3 ट्रेनें रद्द, देखें लिस्ट

Sameer Oraon
Sameer Oraon
इंटरनेशनल स्कूल ऑफ बिजनेस एंड मीडिया से बीबीए मीडिया में ग्रेजुएट होने के बाद साल 2019 में भारतीय जनसंचार संस्थान दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा किया. 5 साल से अधिक समय से प्रभात खबर में डिजिटल पत्रकार के रूप में कार्यरत हूं. इससे पहले डेली हंट में भी बतौर प्रूफ रीडर एसोसिएट के रूप में भी काम किया. झारखंड के सभी समसमायिक मुद्दे खासकर राजनीति, लाइफ स्टाइल, हेल्थ से जुड़े विषय पर लिखने और पढ़ने में गहरी रूचि है. तीन साल से अधिक समय से झारखंड डेस्क पर काम किया. फिर लंबे समय तक लाइफ स्टाइल डेस्क पर भी काम किया. इसके अलावा स्पोर्ट्स में भी गहरी रूचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel