Weather Alert: भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा है कि झारखंड के 11 जिलों में शुक्रवार को आंधी-तूफान के साथ ओले गिरेंगे. 8 जिलों में गरज के साथ बारिश और वज्रपात होने की संभावना है. आईएमडी के रांची स्थित मौसम केंद्र ने अपने मौसम पूर्वानुमान में कहा है कि बंगाल से तेलंगाना की ओर एक ट्रफ बढ़ रहा है, जिसका असर पश्चिम बंगाल से लेकर ओडिशा और छत्तीसगढ़ तक में देखा जा रहा है. इसका असर झारखंड के मौसम पर देखा जायेगा. हालांकि, अगले 5 दिन के दौरान न्यूनतम तापमान में किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं है.
40 से 50 किमी की रफ्तार से चलेंगी हवाएं
मौसम विभाग ने कहा है कि राज्य के दक्षिण-पूर्वी भागों में कहीं-कहीं हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा होने की संभावना है. मौसम विभाग ने झारखंड के मौसम का नक्शा जारी करते हुए कहा है कि दुमका, जामताड़ा, धनबाद, बोकारो, रामगढ़, रांची, खूंटी, सिमडेगा, सरायकेला-खरसावां, पूर्वी सिंहभूम और पश्चिमी सिंहभूम जिले में कहीं-कहीं आंधी-तूफान के साथ बारिश होगी और ओले गिरेंगे. इस दौरान हवा की रफ्तार 40 से 50 किलोमीटर तक रह सकती है. इन 11 जिलों के लिए मौसम विभाग की ओर से ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
8 जिलों के लिए मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट
इतना ही नहीं, गुमला, लोहरदगा, लातेहार, हजारीबाग, कोडरमा, गिरिडीह, देवघर और पाकुड़ जिले के लिए मौसम विभाग की ओर से येलो अलर्ट जारी किया गया है. कहा गया है कि इन जिलों में कहीं-कहीं गरज के साथ बारिश होगी. कुछ जगहों पर वज्रपात होने की भी आशंका है. रांची में आंशिक बादल छाये रहेंगे. गरज के साथ वर्षा भी हो सकती है. रांची का अधिकतम तापमान 29 डिग्री और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेंटीग्रेड रह सकता है.
इसे भी पढ़ें
Khunti Weather: खूंटी में तूफान के साथ तेज बारिश, ओला वृष्टि से सड़कों पर बिछी बर्फ की चादर