15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jamshedpur News : मंत्री ने 86 बस्तियों के लाखों गरीब, दलित और आदिवासियों को किया अपमानित : भाजपा

भाजपा ने कहा कि जमशेदपुर की 86 बस्तियों में रहने वाले लाखों गरीब, दलित, आदिवासी और पिछड़े वर्ग के लोगों को "अतिक्रमणकारी " कहकर मंत्री ने उनका अपमान किया.

मंत्री दीपक बिरुआ के अतिक्रमणकारी वाले बयान पर भाजपा में रोष

पूर्वी जमशेदपुर के सात मंडलाध्यक्षों ने बैठक कर कहा- माफी मांगें मंत्री

Jamshedpur News :

झारखंड सरकार के मंत्री दीपक बिरुआ के विधानसभा में दिये गये बयान ने पूरे राज्य में आक्रोश फैला दिया है. भाजपा ने कहा कि जमशेदपुर की 86 बस्तियों में रहने वाले लाखों गरीब, दलित, आदिवासी और पिछड़े वर्ग के लोगों को “अतिक्रमणकारी ” कहकर मंत्री ने सिर्फ उनका अपमान ही नहीं किया, बल्कि झामुमो-कांग्रेस सरकार के जनविरोधी और दोहरे चरित्र को भी उजागर कर दिया है. जमशेदपुर पूर्वी के सात मंडलों के भाजपा अध्यक्षों ने रविवार को बयान जारी कर इस बयान की तीखी निंदा की. बर्मामाइंस मंडल अध्यक्ष सूरज सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में मंडलाध्यक्षों ने कहा कि चुनाव के समय हेमंत सोरेन की पत्नी और झामुमो विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन ने जमशेदपुर के पूर्वी विधानसभा में खुद 86 बस्तियों के लोगों से वादा किया था कि झामुमो-कांग्रेस सरकार बनी तो उन्हें मालिकाना हक देंगे. कांग्रेस ने भी इस वादे का समर्थन किया था, लेकिन सत्ता में आते ही उन्हीं बस्तियों के मेहनतकश और गरीब लोगों को अतिक्रमणकारी बताया जा रहा है.

भाजपा नेताओं ने सवाल उठाते हुए कहा कि अगर ये बस्तियां अवैध हैं, तो सरकार ने यहां पुलिस थाने, सरकारी स्कूल, अस्पताल और अन्य सुविधाएं क्यों दी. बैठक में कहा गया कि ये बस्तियां दशकों से यहां बसी हुई हैं और इनमें रहने वाले लोग झारखंड की पहचान हैं.भाजपा नेताओं ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि सरकार जनता के धैर्य की परीक्षा न लें, यदि सरकार अपने वादों से मुकरती रही और गरीबों को अपमानित करती रही, तो भाजपा चुप नहीं बैठेगी. सड़क पर उतर सरकार का दोहरा चरित्र बेनकाब कर उन्हें सबक सिखाएंगे. मंत्री दीपक बिरुवा माफी मांगे और 86 बस्तियों के लोगों को मालिकाना हक देने की आधिकारिक घोषणा करें. बैठक में मुख्य रूप से बिरसानगर मंडल अध्यक्ष बबलू गोप, गोलमुरी मंडल अध्यक्ष पप्पू उपाध्याय, टेल्को मंडल अध्यक्ष विकास शर्मा, बारीडीह मंडल अध्यक्ष जीवन साहू, साकची पूर्वी मंडल अध्यक्ष युवराज सिंह मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel