32.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

जमशेदपुर : गोलमुरी के आदर्श की फिल्म ‘खो गये हम कहां’ कल होगी रिलीज, हॉलीवुड सिरीज का भी बने हैं हिस्सा

गोलमुरी निवासी आदर्श गौरव की फिल्म ‘खो गये हम कहां’ मंगलवार को रिलीज हो रही है. आदर्श ने इस फिल्म में अनन्या पांडे, सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ मुख्य भूमिका में हैं. यह फिल्म नेटफ्लिक्स में 26 दिसंबर को रिलीज हो रही है.

गोलमुरी निवासी आदर्श गौरव की फिल्म ‘खो गये हम कहां’ मंगलवार को रिलीज हो रही है. आदर्श ने इस फिल्म में अनन्या पांडे, सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ मुख्य भूमिका में हैं. यह फिल्म नेटफ्लिक्स में 26 दिसंबर को रिलीज हो रही है. आदर्श ने बताया कि फिल्म में उन्होंने नील नामक युवक का किरदार निभाया है. उनके साथ साथी कलाकार सिद्धांत चतुर्वेदी ने इमाद और अनन्या पांडे ने अहाना की भूमिका निभायी है. यह फिल्म 30 वर्ष की उम्र के आसपास के तीन दोस्तों की कहानी है. फिल्म को अर्जुन वरैन सिंह ने डायरेक्ट किया है, जबकि अर्जुन के साथ जोया अख्तर और रीमा कागती ने फिल्म का लेखन किया है. इसका निर्माण एक्सेल एंटरटेनमेंट के बैनर के तले रितेश सिधवानी, जोया अख्तर, रीमा कागती और फरहान अख्तर ने किया है. आदर्श 2017 में आयी फिल्म ‘मॉम’ में उनके किरदार मोहित चड्ढा के लिए उन्हें जाना जाता है. उन्होंने ‘द व्हाइट टाइगर’ और राज एंड डीके की ‘गन्स एंड गुलाब्स’ में अपने अभिनय से उन्होंने ध्यान आकृष्ट कराया था.

लोयला से पढ़ाई की , केबल कंपनी में अधिकारी थे नाना

आदर्श गौरव की स्कूलिंग लोयला से हुई है. वर्तमान में वह गोलमुरी केबल टाउन में रहते हैं. उनके नाना नारायण राव केबल कंपनी में अधिकारी थे. पिता सतीश नारायण भगवतुला बैंक ऑफ बड़ौदा में मैनेजर थे. वर्ष 2007 में तबादला होने के बाद वह मुंबई शिफ्ट हो गये. वहां जाकर आदर्श ने एंटरटेनमेंट में अपनी पहचान बनायी. आदर्श ने कई कमर्शियल एड में काम किया. ‘माई नेम इज खान’ में उन्होंने शाहरुख के बचपन का रोल निभाया था. फिल्म ‘द व्हाइट टाइगर’ में लीड रोल मिला. इस फिल्म के लिए बाफ्टा में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता कैटेगरी में नॉमिनेट हुए थे. इसके साथ फोर्ब्स इंडिया 30 अंडर 30 के एंटरटेनमेंट सेक्टर में आदर्श ने जगह बनायी थी. इसके साथ उनकी फिल्म द व्हाइट टाइगर ऑस्कर के लिए नामित हुई थी.

हॉलीवुड सीरीज एक्स्ट्रापॉलेशंस में आये थे नजर

आदर्श की पहली हॉलीवुड सीरीज एक्स्ट्रापॉलेशंस थी. इसके जरिए उन्होंने हॉलीवुड में कदम रखा था. यह अमेरिकी एंथोलॉजी ड्रामा सीरीज जलवायु परिवर्तन के प्रभावों को दर्शाती है. इसमें गेम्स ऑफ थ्रोन एक्टर किट हैरिंग्टन, अमेरिकन एक्ट्रेस मेरिल स्ट्रीप और सिएना रोज भी अहम किरदारों में नजर आए थे. अब आदर्श आदर्श बहुप्रतीक्षित हॉलीवुड प्रीक्वल सीरीज ”एलियन” का हिस्सा बन गये हैं और इसमें उनकी भूमिका अहम होने वाली है. इस सीरीज का दुनियाभर के दर्शकों को इंतजार है. इसका प्रसारण अमेरिका के बड़े नेटवर्क एफएक्स पर होगा. नोआ हॉले सीरीज के निर्देशक और लेखक हैं, वहीं रिडले स्कॉट ने इसके प्रोडक्शन का काम संभाला है. बता दें कि उनके किरदार का नाम स्टाइटली होगा और आदर्श इस प्रोजक्ट से जुड़कर काफी खुश है.

Also Read: जमशेदपुर : 10 जनवरी को हो सकती है टाटा वर्कर्स यूनियन चुनाव की घोषणा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें