चाकुलिया.
चाकुलिया वन क्षेत्र में इन दिनों हाथियों की आवाजाही बढ़ गयी है. प्रखंड के जंगलों में कई झुंड में जंगली हाथियों ने शरण ले रखा है. वे दिन व रात में जंगल से निकल कर गांव के खेतों और घरों में उत्पात मचाते हैं. हाथियों की समस्या से निजात पाने के लिए वन विभाग लगातार प्रयास कर रहा है. इन्हीं प्रयासों में से एक ‘हम्बल बी’ कार्यक्रम को चाकुलिया में धरातल पर उतारा गया है. हम्बल बी एक एनजीओ है, जो जंगली हाथियों को गांव में घुसने से रोकने के लिए मधुमक्खी पालन का सहारा लेती है. ऐसा माना जाता है कि मधुमक्खियां की आवाज सुनकर जंगली हाथी दूर भागते हैं. चाकुलिया प्रखंड स्थित बड़ामारा पंचायत के चौठिया गांव में यह पहल वन विभाग ने की है. गांव के चारों ओर मधुमक्खी पालन के लिए बक्सा लगा दिया गया है. शुक्रवार को इन बक्सों में मधुमक्खी छोड़ा गया. इस दौरान वनपाल कल्याण महतो समेत वन विभाग के तमाम अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे. वनपाल कल्याण महतो ने बताया कि चौठिया में शुरुआत की जा रही है. यदि हाथियों को गांव में घुसने से रोकने में यह अभियान सफल होता है, तो प्रखंड के अन्य हाथी प्रभावित क्षेत्रों में मधुमक्खी बॉक्स लगाने का काम किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

