19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

East Singhbhum News : छह महीने में सोलर बिजली से रोशन होगा नरसिंहगढ़ : बीडीओ

पीएम सूर्य घर बिजली योजना. पंचायत के 10 गांवों का चयन हुआ

धालभूमगढ़.

पीएम सूर्य घर बिजली योजना के तहत जिले के चयनित 10 गांव में से प्रखंड के चयनित ग्राम कोकपाड़ा नरसिंहगढ़ को सोलर बिजली से आच्छादित करने के लिए पंचायत भवन में ग्राम सभा आयोजित हुई. ग्राम प्रधान वासुदेव सिंह ने सभा की अध्यक्षता की. इस दौरान बीडीओ बबली कुमारी, मुखिया बिलासी सिंह, पंसस दीपक महतो, सांसद प्रतिनिधि विश्वनाथ बेहरा समेत जनप्रतिनिधि व ग्रामीण उपस्थित थे. बीडीओ ने बताया कि एक दिसंबर से 31 मई तक 6 माह में कोकपाड़ा नरसिंहगढ़ गांव को सोलर बिजली से आच्छादित किया जाना है. इसके तहत रूफटॉप, हाई मास्ट लाइट, स्ट्रीट लाइट, सिंचाई योजना के प्रस्ताव ग्राम सभा के माध्यम से भेजे जायेंगे.

उन्होंने कहा कि अगर लोग रूफटॉप सोलर पैनल लगाकर बिजली का उपयोग करते हैं, तो उन्हें बचत होगी. लाभुकों को 40% राशि केंद्र सरकार द्वारा अनुदान में दी जायेगी. वहीं, 60% राशि का भुगतान स्वयं करना होगा. बीडीओ ने कहा कि जो गांव इस योजना के तहत बेहतर प्रदर्शन करेंगे केंद्र सरकार उन्हें एक करोड़ का इनाम देगी. बैठक में विक्रम बोदरा, राम प्रसाद मुर्मू, वार्ड सदस्य प्रिया महापात्र, फरीना परवीन, नजमा खातून, पंचायत सचिव श्वेता कुमारी, सुजीत दे, प्रबोध राउत आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel