चाकुलिया.
वन विभाग के सामाजिक वानिकी से चाकुलिया प्रखंड में तालाब खुदवाने का काम किया जा रहा है. लाभुकों की रैयती जमीन पर तालाब की खुदाई करायी जा रही है. हालांकि, लाभुकों को जानकारी नहीं दी गयी है. योजना के तहत तालाब की लंबाई, चौड़ाई, गहराई व प्राक्कलन राशि के बारे में जानकारी नहीं दी गयी है. तालाब खुदाई स्थल पर योजना से संबंधित कोई बोर्ड नहीं लगाया गया है. चाकुलिया प्रखंड स्थित दिघी व लोधाशोली पंचायत के खाड़बांधा में तालाब निर्माण का काम चल रहा है. खाड़बांधा के लाभुक रघुनाथ मुर्मू और दिघी के लाभुक बाघराय मुर्मू ने बताया कि कुछ लोग उनके पास आये और कहा कि वन विभाग से तालाब खुदाई होनी है. जमीन से संबंधित दस्तावेज की मांग की गयी थी. इसके बाद तालाब निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया. इसके अलावा उनके पास कोई जानकारी नहीं है. आश्चर्यजनक तरीके से इस तालाब की खुदाई कर तालाब से निकलने वाले मिट्टी और मुरम को खुले बाजारों में बेचा जा रहा है. बड़े-बड़े हाइवा में भरकर तालाब से निकलने वाली मिट्टी और मुरुम की धड़ल्ले से बिक्री की जा रही है. यह विभागीय नियम के खिलाफ है. इस बारे में जानने के लिए तालाब निर्माण स्थल के समीप प्रभात खबर प्रतिनिधि पहुंचे. निर्माण स्थल पर विभाग के किसी भी पदाधिकारी अथवा कर्मचारियों की उपस्थिति नहीं थे. वहां बोर्ड नहीं लगे रहने के कारण कोई जानकारी नहीं मिल सकी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

