High Voltage Drama| जमशेदपुर, संजीव भारद्वाज : जमशेदपुर के सोनारी मरीन ड्राइव स्थित एक मॉल के पास मंगलवार को उस समय लोगों की भीड़ जुट गयी, जब एक लड़की बिजली के हाई टेंशन टावर पर चढ़ गयी. घटना करीब 3 बजे की है. लड़की बार-बार अपने प्रेमी को बुलाने की बात कह रही थी. इस दौरान करीब 2 घंटे तक हाई वोल्टेज ड्रामा चला. इस नजारे देखने के लिए जुटी भीड़ की वजह से मरीन ड्राइव में वाहनों का जाम लग गया.
2 युवकों ने समझाकर लड़की को 2 घंटे बाद उतारा
पुलिस और आम लोगों ने युवती को समझाने की काफी कोशिश की, लेकिन लड़की नहीं मानी. करीब 2 घंटे तक यह नजारा बना रहा. अंतत: करीब पौने 5 बजे 2 स्थानीय युवक सोनू कुमार और रौशन कुमार बिजली टावर पर चढ़े. उन लोगों ने समझा-बुझाकर युवती को नीचे उतारा.

जैसे ही युवती नीचे उतरी, पुलिस ने उसे कब्जे में ले लिया
युवती के नीचे उतरते ही पुलिस ने उसे अपने कब्जे में ले लिया. उसे घटनास्थल से अस्पताल ले गयी. युवती का नाम पूजा प्रजापति है. वह रांची के जोजोहातू की रहने वाली है. उसका राहुल नामक युवक से प्रेम था.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
युवती के माता-पिता और प्रेमी का पता लगाने में जुटी पुलिस
मंगलवार को वह रांची से जमशेदपुर प्रेमी से मिलने पहुंची थी. प्रेमी ने मिलने से इंकार कर दिया. इसके बाद युवती ने यह कदम उठाया. पुलिस युवती के घरवालों से संपर्क कर रही है. प्रेमी का भी पता लगाने में पुलिस जुटी है.
इसे भी पढ़ें
सिमडेगा पुलिस ने ऑपरेशन रेड हंट चलाकर 10 वारंटियों को किया गिरफ्तार
Kal Ka Mausam: 27 अगस्त को झारखंड में कैसा रहेगा मौसम, इन 9 जिलों के लिए जारी हुआ है येलो अलर्ट
हाथी-मानव संघर्ष रोकने के लिए चाकुलिया में लांच होगा अबुआ हाथी ऐप
झारखंड विधानसभा के बाहर सत्ता पक्ष ने किया हंगामा, भाजपा ने कही ये बात

