16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हाथी-मानव संघर्ष रोकने के लिए चाकुलिया में लांच होगा अबुआ हाथी ऐप

Abua Hathi App: इंसानों के साथ हाथी के संघर्ष को रोकने के लिए वन विभाग ने चाकुलिया में एक नयी पहल की है. इसके लिए अगले सप्ताह एक ऐप लांच किया जायेगा. वन विभाग का कहना है कि ‘अबुआ हाथी ऐप’ 8-10 किलोमीटर दूर से ही हाथी के आने की सूचना दे देगा. लोग सतर्क हो पायेंगे. क्विक रिस्पांस टीम के पास एक अतिरिक्त गाड़ी आ गयी है, उसे घटनास्थल पर पहुंचने में आसानी होगी.

Abua Hathi App| चाकुलिया, राकेश कुमार सिन्हा : झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित चाकुलिया की पहचान अब जंगली हाथियों से होती है. पश्चिम बंगाल और ओडिशा से सटा चाकुलिया जंगली हाथियों का बसेरा बन चुका है. इससे किसानों, व्यवसायियों के साथ-साथ आम जनजीवन भी प्रभावित हो रहा है. वन विभाग का मानना है कि हाथियों को खदेड़कर निर्जन स्थान तक सीमित रखना, अब संभव नहीं है. फिर भी हाथी-मानव संघर्ष रोकने के लिए वन विभाग लगातार प्रयासरत है.

अगले सप्ताह चाकुलिया में लांच होगा ऐप

इस क्रम में अब चाकुलिया वन क्षेत्र जंगली हाथियों पर नजर रखने के लिए ‘अबुआ हाथी ऐप लांच’ करने जा रही है. इसकी शुरुआत अगले हफ्ते चाकुलिया में होगी. इसकी जानकारी डीएफओ सबा आलम अंसारी ने दी. उन्होंने बताया कि इस ऐप के माध्यम से जंगली हाथियों पर नजर रखी जायेगी. जिस स्थान पर जंगली हाथी मौजूद रहेंगे, वहां से 8-10 किलोमीटर के रेडियस में रहने वाले लोगों के मोबाइल पर मैसेज मिलना शुरू हो जायेगा.

लोग होंगे सतर्क और नहीं होगा उनका हाथियों से सामना

ऐसा होने पर लोग सतर्क रहेंगे और हाथियों से मुठभेड़ नहीं होगी. हाथियों द्वारा नुकसान पहुंचाये जाने पर मुआवजा के लिए आवेदन भी अब इस ऐप के माध्यम से ही प्रभावित लोग कर सकेंगे. इसमें समय-समय पर आवेदन का स्टेटस भी पता चल सकेगा. इस ऐप से अंचल अधिकारी को भी जोड़ दिया जायेगा. इससे आवेदन की प्रक्रिया सरल होगी और मुआवजा मिलने में देर नहीं लगेगी.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

टाटा मोटर्स एवं आरण्यक संस्था के साथ मिलकर वन विभाग करेगा काम

डीएफओ सबा आलम अंसारी ने बताया कि टाटा मोटर्स एवं आरण्यक के साथ मिलकर वन विभाग हाथियों के लिए काम करना शुरू करेगी. अबुआ हाथी ऐप की शुरुआत के साथ-साथ सितंबर महीने में कई अन्य योजनाएं भी धरातल पर लायी जायेंगी. इनमें प्रबाकसम, सोलर हैंगिंग फेंस एवं एआई कैमरा लगाने की योजना है. आरण्यक संस्था ग्रामीणों को भी प्रशिक्षित करेगी.

टाटा मोटर्स ने दिया क्विक रिस्पांस वाहन एवं टॉर्च

टाटा मोटर्स ने चाकुलिया वन विभाग को एक क्विक रिस्पांस वाहन उपलब्ध करवाया. इसकी लागत लगभग 12 लाख रुपए बतायी जा रही है. क्विक रिस्पांस वाहन के साथ हाथी प्रभावित क्षेत्र में वितरण के लिए 50 टॉर्च भी टाटा मोटर्स ने दिये हैं. डीएफओ सबा आलम अंसारी एवं रेंजर दिग्विजय सिंह ने हरी झंडी दिखाकर वाहन को रवाना किया. पदाधिकारियों ने कहा कि अब हाथियों के गांव में घुसने पर क्विक रिस्पांस टीम के पहुंचने में देर नहीं होगी. पहले विभाग के पास 2 वाहन थे, अब एक नया वाहन आ जाने से टीम को काम करने में आसानी होगी.

इसे भी पढ़ें

अगस्त में कितनी हुई बारिश, यहां देखें 23 दिन का आंकड़ा

झारखंड विधानसभा के बाहर सत्ता पक्ष ने किया हंगामा, भाजपा ने कही ये बात

झारखंड को बारिश से नहीं मिलेगी राहत, 31 अगस्त तक वर्षा-वज्रपात का येलो अलर्ट

सूर्या हांसदा को अपराधी कहने पर भड़के बाबूलाल मरांडी, सदन में बोले- दिशोम गुरु गंभीर आपराधिक मामलों में तिहाड़ जेल गये

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel