11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड को बारिश से नहीं मिलेगी राहत, 31 अगस्त तक वर्षा-वज्रपात का येलो अलर्ट

Jharkhand Ka Mausam: झारखंड को मानसून की बारिश से राहत मिलती नहीं दिख रही. मौसम विभाग ने कहा है कि 26 से 31 अगस्त 2025 तक झारखंड में वर्षा होती रहेगी. वर्षा और वज्रपात का येलो अलर्ट भी मौसम विभाग की ओर से जारी कर दिया गया है. किन-किन जिलों में वर्षा होगी, यहां जान लें.

Jharkhand Ka Mausam: झारखंड को अभी मानसून की बारिश से राहत मिलने वाली नहीं है. गरज-चमक के साथ 31 अगस्त तक वर्षा-वज्रपात की चेतावनी मौसम विभाग की ओर से दी गयी है. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट भी जारी कर दिया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के रांची स्थिति मौसम केंद्र ने कहा है कि 26 से 28 अगस्त तक झारखंड में कहीं-कहीं गर्जन और तेज हवाओं के साथ वज्रपात होने की संभावना है.

26, 27 और 28 अगस्त को वज्रपात और तूफान की आशंका

मौसम विभाग ने झारखंड के लिए जारी मौसम की चेतावनी में कहा है कि 26 अगस्त, 27 अगस्त और 28 अगस्त को आंधी-तूफान के साथ कहीं-कहीं वर्षा और वज्रपात होगी. हवा की रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा रहने की संभावना है. दैनिक मौसम पूर्वानुमान में मौसम केंद्र ने कहा है कि मानसून ट्रफ इस समय झारखंड से गुजर रहा है, जिसका असर आने वाले दिनों में यहां के मौसम पर दिखेगा.

29 अगस्त को इन जिलों में वर्षा-वज्रपात का येलो अलर्ट

मौसम विभाग के मुताबिक, 29 अगस्त को झारखंड के दक्षिण-पूर्वी (पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां और पूर्वी सिंहभूम) और उत्तर-पूर्वी (साहिबगंज, गोड्डा, पाकुड़ और दुमका) भागों में कहीं-कहीं भारी वर्षा होने की संभावना है. इतना ही नहीं, कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ वर्षा और वज्रपात होने की भी संभावना है. इस दौरान हवा की अधिकतम गति 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे रह सकती है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

इन 7 जिलों में होगी भारी वर्षा

  • साहिबगंज
  • पश्चिमी सिंहभूम
  • सरायकेला-खरसावां
  • पूर्वी सिंहभूम
  • गोड्डा
  • पाकुड़
  • दुमका
Jharkhand Ka Mausam Weather Forecast
झारखंड के कई जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट.

Jharkhand Ka Mausam: 30, 31 अगस्त के लिए येलो अलर्ट

30 और 31 अगस्त के लिए भी मौसम विभाग का येलो अलर्ट जारी हुआ है. इसमें कहा है कि राज्य के पूर्वी और उससे सटे मध्य भागों में कहीं-कहीं भारी वर्षा होगी. इस दौरान अगले चार दिन में अधिकतम तापमान में 3-4 डिग्री की वृद्धि होने का अनुमान मौसम विभाग ने जताया है.

25 घंटे में झारखंड में हुई 6.1 मिलीमीटर वर्षा

पिछले 24 घंटे की बात करें, तो झारखंड में सामान्य वर्षा 6.9 मिलीमीटर की बजाय 6.1 मिलीमीटर बारिश हुई. यह सामान्य से 12 फीसदी कम वर्षा है. इस दौरान चितरपुर में 38.4 मिलीमीटर सबसे अधिक वर्षा हुई. सबसे अधिक उच्चतम तापमान गोड्डा जिले में 35 डिग्री सेंटीग्रेड और सबसे कम न्यूनतम तापमान लातेहार में 20.6 डिग्री सेंटीग्रेड दर्ज किया गया. इस दौरान खूंटी में 20 मिलीमीटर वर्षा हुई.

इसे भी पढ़ें : उम्रकैद की सजा काट रहे 51 कैदी किस आधार पर होंगे रिहा, यहां देखें नियम-शर्तें

9 जिलों में 1000 मिलीमीटर से अधिक बरसा मानसून

झारखंड में 1000 मिलीमीटर वर्षा हो चुकी है, जो 1 जून से 25 अगस्त तक की सामान्य वर्षा 751.4 मिलीमीटर से 33 प्रतिशत अधिक है. पूर्वी सिंहभूम, जामताड़ा, खूंटी, लातेहार, रामगढ़, रांची, सरायकेला-खरसावां, सिमडेगा और पश्चिमी सिंहभूम में 1000 मिलीमीटर से अधिक वर्षा हुई है. पाकुड़ को छोड़ किसी भी जिले में सामान्य से कम वर्षा नहीं हुई है.

रांची में 29 अगस्त तक होगी बारिश, वज्रपात की भी आशंका

अब बात राजधानी रांची के मौसम की. 26, 27, 28 और 29 अगस्त को रांची में आसमान में बादल छाये रहेंगे. 26 अगस्त को एक-दो बार हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा होगी. 27 और 28 अगस्त को गर्जन अथवा वर्षा हो सकती है. 29 अगस्त को एक या दो बार हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा होने की संभावना है. इस दौरान अधिकतम तापमान 28 से 30 डिग्री के बीच और न्यूनतम तापमान 22 से 23 डिग्री के बीच रहने की संभावना है.

24 घंटे में कहां-कितनी बारिश हुई

  • चितरपुर में 38.4 मिलीमीटर
  • पोटका में 36.0 मिलीमीटर
  • बड़कागांव में 35.0 मिलीमीटर
  • नौडीहा बाजार में 30.0 मिलीमीटर
  • पतरातू में 30.0 मिलीमीटर
  • सिसई में 29.0 मिलीमीटर
  • कालियासोल में 20.2 मिलीमीटर
  • पुटकी में 20.0 मिलीमीटर
  • भरनो में 20.0 मिलीमीटर
  • गोमिया में 18.2 मिलीमीटर
  • मैथन में 17.4 मिलीमीटर
  • ओरमांझी में 16.4 मिलीमीटर
  • मैथन डीवीसी में 16.2 मिलीमीटर
  • राजमहल में 16.0 मिलीमीटर
  • जमशेदपुर में 16 मिलीमीटर
  • अड़की में 15.4 मिलीमीटर
  • रामगढ़ डीवीसी में 15.4 मिलीमीटर

इसे भी पढ़ें

रामगढ़ के भुरकुंडा में घर में घुसकर लूटपाट की कोशिश, अंजली ने मचाया शोर, दीवार फांदकर भागा चोर

गुमला में 24 घंटे में 4 की मौत, 2 ने आत्महत्या की, 2 सड़क दुर्घटना में मरे

Viral Video: 105 साल की ‘जल परी’, आरा की दादी ने बोकारो के तालाब में लगायी छलांग, देखते रह गये लोग

सूर्या हांसदा को अपराधी कहने पर भड़के बाबूलाल मरांडी, सदन में बोले- दिशोम गुरु गंभीर आपराधिक मामलों में तिहाड़ जेल गये

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel