Table of Contents
Deaths in Gumla| गुमला, दुर्जय पासवान : गुमला जिले में 4 अलग-अलग घटनाओं में 4 लोगों की मौत हो गयी. 2 युवकों ने आत्महत्या की. 2 युवकों की हादसे में जान गयी. रायडीह में फांसी लगाकर और सिसई में कुआं में कूदकर एक-एक व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली. रायडीह और सिसई में अलग-अलग हादसे में 2 लोगों की जान चली गयी.
रायडीह : घरेलू समस्या से परेशान युवक ने की आत्महत्या
रायडीह थाना क्षेत्र के लुदाम कोठाटोली गांव निवासी जगरनाथ खड़िया (22) ने हाईटेंशन बिजली टावर में प्लास्टिक की रस्सी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना मिलते ही रायडीह के थानेदार संदीप कुमार यादव दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. बिजली टावर से उतारकर शव का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया.
खेत जा रही मां को लोगों ने बताया- बेटे ने फांसी लगा ली
मृतक की मां पार्वती देवी ने बताया कि सुबह 7 बजे वह खेत की ओर जा रही थी. तभी गांव का एक युवक आया और बताया कि उनके बेटे ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. आपाधापी में वह वहां पहुंची, तो बेटे को प्लास्टिक रस्सी के सहारे लटकते देखा. आत्महत्या के कारण पूछने पर बताया कि घर की हालात की वजह से कुछ दिनों से तनाव में था.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
रायडीह : सड़क हादसे में युवक की हुई मौत
रायडीह थाना क्षेत्र में रविवार की आधी रात को शंख मोड़ के समीप सड़क दुर्घटना में सुरसांग थाना क्षेत्र के चिरोडांड़ गांव निवासी असीम कुल्लू (28) की मौत हो गयी. रायडीह थाना के थानेदार ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया. असीम कुल्लू रविवार को अपने रिश्तेदार के घर मांझाटोली छठी कार्यक्रम में आया था. शाम में खा-पीकर अपने घर चिरोडांड़ के लिए निकला था. शंख मोड़ के समीप स्वयं अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे अंदरूनी चोट लगी और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी.
सिसई : शराबी ने कुआं में कूदकर दे दी जान
सिसई थाना क्षेत्र के लकेया बांसटोली निवासी सुंदर ठाकुर (24) ने कुआं में कूदकर अपनी जान दे दी. सिसई पुलिस को सूचना मिलने पर शव को कुआं से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया. सुंदर रविवार को एक रिश्तेदार के यहां दशकर्म में शामिल होने गया था. नशे की हालत में घर लौटा था. रात 9 बजे के आसपास घर के समीप बने एक कुआं में कपड़ा सहित कूद गया. कुआं से निकलकर भींगे कपड़े में ही बस्ती की ओर घूमने चला गया. रात में नहीं लौटने पर पत्नी खाना खाकर सो गयी.
नशे की हालत में घर नहीं आता था सुंदर ठाकुर
पत्नी ने बताया कि सुंदर जब नशे में होता था, तो कई बार घर नहीं लौटता था. इसलिए पत्नी ने रात में उसकी खोजबीन नहीं की. सुबह स्थानीय निवासियों ने सुंदर के शव को कुआं में देख उसकी पत्नी को इसकी जानकारी दी. सुंदर ठाकुर की एक साल पहले शादी हुई थी. उसकी पत्नी गर्भवती है. पति की मौत से उसका रो-रोकर बुरा हाल है.
इसे भी पढ़ें
उम्रकैद की सजा काट रहे 51 कैदी किस आधार पर होंगे रिहा, यहां देखें नियम-शर्तें
25 अगस्त को झारखंड के 4 जिलों में आंधी-तूफान के साथ भयंकर बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट
Viral Video: 105 साल की ‘जल परी’, आरा की दादी ने बोकारो के तालाब में लगायी छलांग, देखते रह गये लोग

