11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अगस्त में कितनी हुई बारिश, यहां देखें 23 दिन का आंकड़ा

Monsoon in Jharkhand: अगस्त 2025 में 1 से 23 तारीख के बीच झारखंड में सामान्य से कम वर्षा हुई है. कृषि विभाग के आंकड़े बताते हैं कि सभी 5 प्रमंडलों में कम वर्षा हुई. इन 23 दिनों में 6 दिन सभी जिलों में वर्षा हुई. 12 अगस्त को 11 जिलों में वर्षा नहीं हुई. पाकुड़, जामताड़ा, धनबाद और गिरिडीह जिले में सभी 23 दिन वर्षा हुई. इस महीने के वर्षा से जुड़े तमाम आंकड़े यहां देखें.

Monsoon in Jharkhand: झारखंड में अगस्त के महने में मानसून की बारिश सामान्य से कम रही. हालांकि, इसके पहले जून और जुलाई में सामान्य से अधिक वर्षा हुई. कृषि निदेशालय के आंकड़े बताते हैं कि झारखंड में मानसून के सीजन में 1 से 23 अगस्त 2025 तक 276.2 मिलीमीटर वर्षा होनी चाहिए. इस सीजन में 23 अगस्त तक 230.8 मिलीमीटर ही वर्षा हुई है.

दक्षिणी छोटानागपुर में 281.1 मिमी की जगह 251.6 मिमी वर्षा हुई

दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल के रांची, खूंटी, गुमला, सिमडेगा और लोहरदगा जिले में कुल मिलाकर 281.1 मिलीमीटर वर्षा होनी चाहिए, लेकिन इस बार 251.6 मिलीमीटर ही वर्षा हुई है, जो सामान्य से कम है. अगस्त में इन 23 दिनों में रांची में 248 मिलीमीटर, खूंटी में 254 मिलीमीटर, गुमला में 188.7 मिलीमीटर, सिमेडगा में 182.8 मिलीमीटर और लोहरदगा में 384.5 मिलीमीटर वर्षा हुई है. रांची, गुमला और सिमडेगा में इस महीने सामान्य से कम वर्षा हुई है.

पलामू प्रमंडल में 23 दिन में 174.6 मिमी बारिश हुई

पलामू प्रमंडल के गढ़वा, पलामू और लातेहार जिले में भी इस बार सामान्य से कम वर्षा हुई है. अगस्त (1 से 23 अगस्त तक) के महीने में मानसून के सीजन में गढ़वा में 278.2 मिमी, पलामू में 258.5 मिमी और लातेहार में 355.1 मिमी वर्षा को सामान्य वर्षा माना जाता है. इस बार गढ़वा में 160.9 मिमी, पलामू में 128.4 मिमी और लातेहार में 234.4 मिमी वर्षा रिकॉर्ड की गयी है. इस प्रमंडल में अब तक 174.6 मिमी वर्षा हुई है, जो सामान्य वर्षा 297.3 मिमी से बहुत कम है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

कोल्हान प्रमंडल में 279.7 मिलीमीटर बरसा मानसून

कोल्हान प्रमंडल के पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम और सरायकेला-खरसावां जिले में कुल 291.6 मिलीमीटर वर्षा होनी चाहिए, लेकिन अब तक 279.7 मिमी वर्षा हुई है, जो सामान्य से थोड़ा कम है. पूर्वी सिंहभूम में 266.5 मिमी, पश्चिमी सिंहभूम में 192.7 मिमी और सरायकेला-खरसावां में 380.0 मिमी वर्षा रिकॉर्ड की गयी है. इन तीनों जिलों में क्रमश: 301.4, 303.0 और 270.3 मिलीमीटर वर्षा होनी चाहिए थी.

झारखंड के किस प्रमंडल में अगस्त में कितनी हुई बारिश

प्रमंडलवर्षापात
दक्षिणी छोटानागपुर251.6 मिमी
पलामू प्रमंडल174.6 मिमी
कोल्हान प्रमंडल279.7 मिमी
उत्तरी छोटानागपुर221.0 मिमी
संताल परगना228.4 मिमी
कृषि विभाग, झारखंड

हजारीबाग को छोड़ उत्तरी छोटानागपुर के सभी जिलों में सामान्य से कम वर्षा

उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल की बात करें, तो यहां 1 से 23 अगस्त के बीच 255.5 मिलीमीटर वर्षा होनी चाहिए, लेकिन इस बार 221.0 मिलीमीटर ही वर्षा हुई है. हजारीबाग में 177.2 मिमी की जगह 182.8 मिमी, रामगढ़ में 183.8 मिमी की जगह 179.7 मिमी, चतरा में 258.4 मिमी की जगह 235.4 मिमी, कोडरमा में 310.8 मिमी की जगह 231.5 मिमी, गिरिडीह में 235.5 मिमी की जगह 231.2 मिमी, धनबाद में 308.3 मिमी की जगह 300.3 मिमी और बोकारो में 314.7 मिमी की जगह 186.4 मिमी वर्षा हुई है. सिर्फ हजारीबाग में सामान्य से मामूली अधिक वृष्टि हुई है.

इसे भी पढ़ें : उम्रकैद की सजा काट रहे 51 कैदी किस आधार पर होंगे रिहा, यहां देखें नियम-शर्तें

संताल परगना में 228.4 मिलीमीटर ही हुई वर्षा

संताल परगना प्रमंडल में भी सामान्य से कम वर्षा हुई है. इस प्रमंडल में 1 से 23 अगस्त के बीच 278.1 मिमी को सामान्य वर्षा माना जाता है. हालांकि, अभी तक 228.4 मिमी वर्षा ही हुई है. दुमका में 256.6 मिमी की जगह 260.8 मिमी, देवघर में 284.0 मिमी की जगह 190.5 मिमी, जामताड़ा में 325.0 मिमी की जगह 238.9 मिमी, गोड्डा में 193.6 मिमी की जगह 225.6 मिमी, साहिबगंज में 216.3 मिमी की जगह 212.0 मिमी और पाकुड़ में 392.3 मिमी की जगह 242.5 मिमी वर्षा हुई है.

झारखंड के किस जिले में कितने दिन हुई वर्षा

अगस्त के महीने में राज्य में हुई वर्षा की बात करें, तो गुमला, धनबाद, जामताड़ा और पाकुड़ ऐसे जिले हैं, जहां 1 से 23 अगस्त तक लगातार बारिश हुई. रांची में 2 दिन, खूंटी में 1 दन, सिमडेगा में 7 दिन, लोहरदगा में 4 दिन, गढ़वा में 3 दिन, पलामू और लातेहार में 5-5 दिन, पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम और सरायकेला-खरसावां जिले में 2-2 दिन वर्षा नहीं हुई. हजारीबाग जिले में 1 दिन, रामगढ़ जिले में 2 दिन, चतरा जिले में 3 दिन, कोडरमा जिले में 5 दिन, गिरिडीह जिले में 1 दिन, बोकारो में 1 दिन, दुमका में 2 दिन, देवघर में 1 दिन, गोड्डा में 3 दिन और साहिबगंज में 4 दिन बारिश नहीं हुई.

किस तारीख को, किस जिले में बारिश नहीं हुई

अब आपको बताते हैं कि किस-किस दिन कितने जिलों में बारिश नहीं हुई. 2 अगस्त को 1 जिले में, 3 अगस्त को 5 जिलों में, 4 अगस्त को 2 जिलों में, 6 अगस्त को 2 जिलों में, 7 अगस्त को 1 जिले में, 10 अगस्त को 2 जिलों में, 11 अगस्त को 2 जिलों में, 12 अगस्त को 11 जिलों में, 13 अगस्त को 5 जिलों में, 14 अगस्त को 3 जिलों में, 15 अगस्त को 5 जिलों में, 16 अगस्त को 7 जिलों में, 17 अगस्त को 4 जिलों में, 18 अगस्त को 2 जिलों में, 19 अगस्त को 1 जिले में, 21 अगस्त को 1 जिले में वर्षा नहीं हुई. 4 अगस्त, 5 अगस्त, 8 अगस्त, 20 अगस्त, और 22 अगस्त को झारखंड के सभी जिलों में वर्षा हुई.

Monsoon in Jharkhand: अगस्त में किस तारीख को कितनी वर्षा हुई

  • 1 अगस्त को 10.5 मिलीमीटर
  • 2 अगस्त को 10.7 मिलीमीटर
  • 3 अगस्त को 10.2 मिलीमीटर
  • 4 अगस्त को 17.4 मिलीमीटर
  • 5 अगस्त को 5.1 मिलीमीटर
  • 6 अगस्त को 7.1 मिलीमीटर
  • 7 अगस्त को 11.7 मिलीमीटर
  • 8 अगस्त को 13.7 मिलीमीटर
  • 9 अगस्त को 4.0 मिलीमीटर
  • 10 अगस्त को 6.6 मिलीमीटर
  • 11 अगस्त को 10.6 मिलीमीटर
  • 12 अगस्त को 3.3 मिलीमीटर
  • 13 अगस्त को 3.0 मिलीमीटर
  • 14 अगस्त को 5.0 मिलीमीटर
  • 15 अगस्त को 4.3 मिलीमीटर
  • 16 अगस्त को 3.9 मिलीमीटर
  • 17 अगस्त को 2.0 मिलीमीटर
  • 18 अगस्त को 5.5 मिलीमीटर
  • 19 अगस्त को 5.3 मिलीमीटर
  • 20 अगस्त को 7.3 मिलीमीटर
  • 21 अगस्त को 6.6 मिलीमीटर
  • 22 अगस्त को 25.8 मिलीमीटर
  • 23 अगस्त को 50.2 मिलीमीटर

इसे भी पढ़ें

झारखंड को बारिश से नहीं मिलेगी राहत, 31 अगस्त तक वर्षा-वज्रपात का येलो अलर्ट

गुमला में 24 घंटे में 4 की मौत, 2 ने आत्महत्या की, 2 सड़क दुर्घटना में मरे

Viral Video: 105 साल की ‘जल परी’, आरा की दादी ने बोकारो के तालाब में लगायी छलांग, देखते रह गये लोग

सूर्या हांसदा को अपराधी कहने पर भड़के बाबूलाल मरांडी, सदन में बोले- दिशोम गुरु गंभीर आपराधिक मामलों में तिहाड़ जेल गये

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel