13.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

टाटा पावर में महिला कर्मी की छंटनी पर बवाल, यूनियन ने दी आंदोलन की चेतावनी

टाटा पावर की ठेका कंपनी मेसर्स बेसरा इंटरप्राइजेज की एक महिला कर्मचारी को काम से हटाए जाने का मामला तूल पकड़ लिया है.

-उप-श्रमायुक्त से न्याय की गुहार, कार्य पर बहाली हो या कानूनन ग्रेच्युटी और मुआवजा मिले

वरीय संवाददाता, जमशेदपुर

टाटा पावर की ठेका कंपनी मेसर्स बेसरा इंटरप्राइजेज की एक महिला कर्मचारी को काम से हटाये जाने का मामला तूल पकड़ लिया है. पिछले 15 वर्षों से हाउसकीपिंग का काम कर रही महिला कर्मी मिथिला पात्रो को एक जनवरी से बिना किसी पूर्व सूचना के काम से बैठा दिया गया है. इसके खिलाफ शनिवार को टाटा पावर मजदूर यूनियन ने साकची आम बागान स्थित कार्यालय में प्रेस वार्ता कर विरोध जताया और मामले की शिकायत उप-श्रमायुक्त से की है.

स्थानीय के साथ अन्याय बर्दाश्त नहीं : अंबुज ठाकुर

यूनियन के उपाध्यक्ष अंबुज ठाकुर ने प्रेस वार्ता में कहा कि कंपनी में ठेकेदार बदलने के बाद से ही पुराने कर्मचारियों की छंटनी की जा रही है. जिससे मजदूरों में भय और असंतोष व्याप्त है. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि छंटनी तुरंत नहीं रोकी गयी तो यूनियन उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगा. महिला कर्मी मिथिला पात्रो स्थानीय हैं. स्थानीय मजदूरों के साथ अन्याय किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा.

अधिकारियों पर मिलीभगत का आरोप

पीड़ित महिला मिथिला पात्रो ने आरोप लगाते हुए कहा कि नये ठेकेदार मेसर्स बेसरा इंटरप्राइजेज ने उनका गेटपास बनाने से मना कर दिया है. महिला का दावा है कि उसे बताया गया कि टाटा पावर के अधिकारी सुभोजित घोष ने पुराने कर्मचारियों को धीरे-धीरे कम करने का निर्देश दिया है. मिथिला पात्रो ने कहा कि मेरे घर में कोई दूसरा कमाने वाला नहीं है. अचानक काम से हटाये जाने से भुखमरी की स्थिति पैदा हो गयी है. महिला कर्मी ने कहा कि या तो मुझे काम पर वापस लिया जाये या फिर छंटनी का मुआवजा और ग्रेच्युटी का भुगतान कराया जाये.

पूर्व विधायक ने झाड़ा पल्ला

ठेका कंपनी पूर्व विधायक सूर्य सिंह बेसरा के पुत्र सौरभ बेसरा का बताया जा रहा है. इस संबंध में सूर्य सिंह बेसरा से संपर्क किया गया तो उन्होंने मामले से अनभिज्ञता जाहिर करते हुए कहा कि वे इस पर कुछ बोल पाने की स्थिति में नहीं हैं. मेसर्स बेसरा इंटरप्राइजेज उनके पुत्र सौरभ बेसरा का है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel