Jamshedpur News :
झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर वोटों की चोरी रोकें अभियान का शुभारंभ पूर्वी सिंहभूम जिला के अंतर्गत बिष्टुपुर बाजार क्षेत्र में जिलाध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे एवं वरिष्ठ नेताओं के नेतृत्व में किया गया. जिलाध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे ने कहा कि कांग्रेस की मांग है कि चुनाव आयोग मशीन रीडेबल मतदाता सूची को फोटो सहित सार्वजनिक जांच के लिए उपलब्ध करायें. हर चुनाव से पहले विलोपन और जोड़ने की सूची को तस्वीरों के साथ सार्वजनिक करें, गलत तरीके से नाम हटाये जाने पर सुलभ शिकायत निवारण प्रणाली बनाएं, अंतिम समय पर नाम जोड़ने या हटाने की प्रक्रिया को रोका जाये और स्पष्ट कट ऑफ तिथि पहले से घोषित की जाये. व्यवस्थित रूप से मतदाता दमन में शामिल अधिकारियों एजेंटों पर कानूनी कार्रवाई करें. कांग्रेस का कहना है कि आम नागरिकों और दुकानदारों ने इस अभियान में बढ़-चढ़कर सहयोग दिया और कहा कि यह अच्छा अभियान है. लोकतंत्र बचाना ही चाहिए. हस्ताक्षर अभियान में रईस रिजवी छब्बन, संजय सिंह आजाद, अतुल गुप्ता, रजनीश सिंह, राजकिशोर यादव, ब्रजेंद्र तिवारी, सामंता कुमार, रंजीत सिंह, मुन्ना मिश्र, रंजीत झा, इंतिखाब, सन्नी सिंह, अजय यादव, सुशील घोष सहित कांग्रेसजन शामिल हुए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

