जमशेदपुर : डीबीएमएस इंग्लिश स्कूल की आधारभूत संरचना, गरीब और अभिवंचित वर्ग के केटेगरी में लिये गये एडमिशन, शिक्षकों की योग्यता, सैलरी और मान्यता के दूसरे मानकों की जांच फिर से की जायेगी.
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के निर्देश पर शिक्षा विभाग इसकी फिर से जांच करेगा. पिछले सप्ताह मंत्री बन्ना गुप्ता ने जिला शिक्षा अधीक्षक विनीत कुमार को स्कूल की आधारभूत संरचना के अलावा दूसरी बिंदुओं पर जांच करने का आदेश दिया था. जांच के दौरान स्कूल की अधिकांश चीजें अप टू मार्क पायी गयी थी. स्कूल से संबंधित शिकायत मिलने के बाद फिर से जांच के आदेश मंत्री ने दिये हैं.