एमजीएम थाना क्षेत्र के बेलाझुड़ी में सोमवार की रात हुई दुर्घटना
Advertisement
ट्रेलर और ट्रक में हुई सीधी टक्कर, ट्रेलर चालक की मौत
एमजीएम थाना क्षेत्र के बेलाझुड़ी में सोमवार की रात हुई दुर्घटना टक्कर में दोनों वाहनों के चालक घायल, साथी के बयान पर केस दर्ज जमशेदपुर : एमजीएम थाना क्षेत्र के बेलाझुड़ी में सोमवार की देर रात ट्रेलर और ट्रक में सीधी टक्कर हो गयी, जिसमें ट्रेलर चालक उमेश यादव केबिन में फंस गया. हादसे के […]
टक्कर में दोनों वाहनों के चालक घायल, साथी के बयान पर केस दर्ज
जमशेदपुर : एमजीएम थाना क्षेत्र के बेलाझुड़ी में सोमवार की देर रात ट्रेलर और ट्रक में सीधी टक्कर हो गयी, जिसमें ट्रेलर चालक उमेश यादव केबिन में फंस गया. हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने ट्रक चालक को निकाल कर स्थानीय नर्सिंग होम में इलाज के लिए भेजा. वहीं, सूचना मिलने पर पहुंची एमजीएम पुलिस ने लोगों की मदद से ट्रेलर चालक अलीपुर के उमेश यादव को केबिन से निकाला और इलाज के लिए एमजीएम पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान मंगलवार को उसकी मौत हो गयी.
मौत के बाद शव को एमजीएम अस्पताल के शीतगृह में रख दिया गया है. वहीं, पुलिस ट्रक और ट्रेलर को जब्त कर थाने ले गयी. मामले में साथी ट्रेलर चालक औरंगाबाद छटराइन के अंतोष कुमार दूबे के बयान पर ट्रक संख्या (पीबी 02 सीसी 8665) के चालक के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए टक्कर माने से मौत की प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
अंतोष कुमार दूबे के अनुसार वे लोग डिमना चौक स्थित मुरीमिट्टी ट्रांसपोर्ट में वाहन चलाते हैं और कोलकाता से सामान उतार वापस ट्रांसपोर्ट लौट रहे थे. इसी बीच विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दिया, जिससे उमेश यादव की मौत हो गयी. पुलिस के अनुसार मृतक के घरवालों को हादसा की जानकारी दे दी गयी है. परिजन के आने के बाद बुधवार को शव का पोस्टमार्टम कराया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement