जमशेदपुर : विभिन्न संगठनों द्वारा बुधवार को भारत बंद बुलाया गया है, इसके मद्देनजर पुलिस मुख्यालय सतर्क है. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक सीएए, एनआरसी और एनआरपी के खिलाफ बहुजन मोर्चा ने बंद बुलाया है. इसे लेकर मंगलवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान एडीजी अभियान एमएल मीणा और आइजी अभियान साकेत कुमार सिंह ने सभी जिलों को अलर्ट किया.
सभी एसपी को कहा गया है कि वे अपनी पूरी तैयारी रखें. उपद्रवी चाहे कोई हो, उनसे सख्ती से निपटें. हर चौक-चौराहे, सड़कों और भीड़वाले इलाकों के साथ ही सभी संवेदनशील जगहों पर विशेष निगाह रखें. दो जिलों रांची और जमशेदपुर में रैपिड एक्शन फोर्स की भी तैनाती रहेगी. इनके अलावा जिला बल, जैप, रैपिड एक्शन पुलिस और महिला बटालियन की भी तैनाती की जायेगी.
बिना अनुमति सड़क पर जुलूस निकालनेवालों पर भी पुलिस प्रशासन कार्रवाई करेगी. उधर, आदिवासी छात्र संघ ने भी बयान जारी कर भारत बंद का नैतिक समर्थन दिया है. संघ के अध्यक्ष संजय महली ने कहा कि भाजपा सरकार उक्त कानून लाकर संविधान के साथ देश को बांटना चाहती है. यहां के एसटी, एससी और ओबीसी के अधिकार को छीनना चाहती है.