Advertisement
मारपीट की आरोपी छात्राओं को बुलाया थाने, सुलह नहीं
आरोपी छात्राओं ने पीड़िता की मां से घटना के लिए माफी मांगी जमशेदपुर : वीमेंस कॉलेज में इंटर सेकेंड इयर की छात्रा के साथ मारपीट के मामले में सोमवार को पुलिस ने आरोपी छात्राओं को पूछताछ के लिए थाना बुलाया. थाना में दोनों पक्षों के बीच समझौता कराने का प्रयास किया गया. पुलिस ने पीड़िता […]
आरोपी छात्राओं ने पीड़िता की मां से घटना के लिए माफी मांगी
जमशेदपुर : वीमेंस कॉलेज में इंटर सेकेंड इयर की छात्रा के साथ मारपीट के मामले में सोमवार को पुलिस ने आरोपी छात्राओं को पूछताछ के लिए थाना बुलाया. थाना में दोनों पक्षों के बीच समझौता कराने का प्रयास किया गया. पुलिस ने पीड़िता की मां को भी थाना बुलाया. इस दौरान आरोपी छात्राओं ने पीड़िता की मां से घटना के लिए माफी मांगी और मामला को खत्म करने का अनुरोध किया. पीड़िता की मां ने थाना में छात्राओं का मोबाइल से वीडियो बनाया तो छात्राएं और महिला पुलिसकर्मी आक्रोशित हो गयी. उन्होंने वीडियो को डिलीट कराया. इसे लेकर बिष्टुपुर थाना में सोमवार को करीब एक घंटे तक गहमा-गहमी बनी रही.
पीड़िता की मां ने छात्राओं से उनके घरवाले को थाना बुलाने की बात कही. कहा कि परिजनों के सामने वह समझौता कर सकती है. छात्राओं की पिटाई से उनकी बेटी ठीक से चल नहीं पा रही. उसका टीएमएच में इलाज चल रहा है. पढ़ायी ठीक से नहीं हो रही है. फरवरी में परीक्षा होना है. वह कॉलेज प्रबंधन से भी इसकी शिकायत करेंगी. बीते 10 जनवरी को वीमेंस कॉलेज परिसर में छात्राओं ने कदमा निवासी इंटर सेकेंड इयर की छात्रा की पिटाई कर दी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement