गम्हरिया : विनोद मेमोरियल क्लब सापड़ा की ओर से गुडरू हाथी का 14वां पुण्यतिथि मनायी गयी. इस दौरान मुख्य अतिथि पार्षद गीता देवी व पिंकी चौधरी के अलावा सचिन महतो, बंकिम चौधरी, कोकिल मंडल, रवि कर्मकार व सदस्यों ने गुडरू हाथी के समाधि पर माल्यार्पण कर उसे श्रद्धांजलि दी.
Advertisement
गुडरू हाथी की समाधि पर श्रद्धांजलि, स्वच्छता का संकल्प
गम्हरिया : विनोद मेमोरियल क्लब सापड़ा की ओर से गुडरू हाथी का 14वां पुण्यतिथि मनायी गयी. इस दौरान मुख्य अतिथि पार्षद गीता देवी व पिंकी चौधरी के अलावा सचिन महतो, बंकिम चौधरी, कोकिल मंडल, रवि कर्मकार व सदस्यों ने गुडरू हाथी के समाधि पर माल्यार्पण कर उसे श्रद्धांजलि दी. साथ ही नये वर्ष में क्षेत्र […]
साथ ही नये वर्ष में क्षेत्र को कुरीतियों से दूर करने व स्वच्छता का संकल्प लिया. इस मौके पर फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित की गयी. प्रतियोगिता में 16 टीमों ने भाग लिया. इसमें श्याम स्पोर्टिंग विजेता व मिठू स्पोर्टिंग शहरबेड़ा उपविजेता बना. इसके अलावा को बीएमसी सापड़ा तृतीय व ओल्ड बस्ती डोबो को चतुर्थ पुरस्कार प्रदान किया गया.
इस मौके पर राजू माझी, रोबिन सोरेन, आकाश दास, संजय महतो, संतोष दास, परशुराम पंडित, बलराम महतो समेत आयोजन समिति के सदस्य उपस्थित थे. विदित हो कि क्षेत्र में आतंक का प्रयाय बन चुका एक छोटा (गुडरू) हाथी का दिसंबर 2005 को सापड़ा में मौत हो गयी थी, जिसके बाद ग्रामीणों द्वारा उसकी पुण्यतिथि के अवसर पर प्रतिवर्ष खेल प्रतियोगिता आयोजित की जाती है.
फुटबॉल : एनबीसी बुरूडुंगरी बना प्रतियोगिता का विजेता
गम्हरिया. आदिम खेरवाल उत्थाव सेमलेद प्रतापपुर की ओर से फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें विभिन्न क्षेत्रों के 24 टीमों ने भाग लिया, जिसमें एनबीसी बुरूडुंगरी विजेता व शुभम स्पोर्टिंग उपविजेता बना. इसके अलावा अंडर 17 ब्वॉयज क्लब तृतीय व अनिकेत स्पोर्टिंग चतुर्थ स्थान पर रही.
प्रतियोगिता का उद्घाटन पूर्व प्रमुख रामदास टुडू, पंसस महेश हांसदा, समिति के अध्यक्ष विराम माझी व उपमुखिया शिवराम बास्के ने किया, जबकि पुरस्कार वितरण डॉ राजू सोरेन व समिति के सदस्यों द्वारा किया गया. इस मौके पर बिंदु माझी, डोमन हांसदा, बीरेन सोरेन, रंजीत सोरेन, राहुल सोरेन, पोल्टू सोरेन समेत आयोजन समिति के सदस्य उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement