जमशेदपुर : बिष्टुपुर स्थित होटल जिंजर के तीसरे तल पर स्थित कमरा नंबर 311 में शुक्रवार को तमिलनाडु निवासी डॉ ज्ञान प्रकाश जयराम (42) का शव पुलिस ने बरामद किया. शव बिस्तर पर पड़ा था.
शव टीएमएच के शीतगृह में रखा गया है. होटलकर्मियों के अनुसार गत एक दिसंबर को डॉ ज्ञान प्रकाश जयराम होटल में आये थे. शुक्रवार को उन्हें होटल खाली करना था. शाम चार बजे तक वह कमरे से नहीं निकले तो कर्मचारी जांच करने गया. दरवाजा भीतर से बंद था. आवाज लगाने पर कोई जवाब नहीं मिला. इसके बाद जानकारी पुलिस को दी गयी. पुलिस की मौजूदगी में कमरे का दरवाजा खोला गया तो ज्ञान प्रकाश जयराम का शव बिस्तर पर पड़ा था.