जमशेदपुर : पूर्वी जमशेदपुर विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी सरयू राय ने कहा कि 65 प्लस का नारा देनेवाली भाजपा काे 15 सीटें भी नहीं मिलेंगी. वे जमशेदपुर में बिष्टुपुर स्थित अपने आवास पर गुरुवार काे अायाेजित प्रेस वार्ता में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि वे भाजपा समेत किसी भी दल के खिलाफ नहीं, एक परिवार, व्यक्ति आैर प्रवृत्ति के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं.
पूर्वी जमशेदपुर में कुछ लाेगाें ने काेहराम मचा दिया है, जिसके कारण आम लाेगाें का जीना मुहाल हाे गया है. कहा कि उनकी लड़ाई भ्रष्टाचार में लिप्त व्यक्ति विशेष के खिलाफ जारी रहेगी. वे यदि विधायक बनते हैं ताे सबसे पहले बिरसानगर में ताेड़े गये घराें का निर्माण करायेंगे. श्री राय ने कहा कि जदयू की पूरी टीम उनके साथ काम कर रही है. उन्होंने कहा कि सरकार के पास अपनी काेई उपलब्धि नहीं है. केंद्र सरकार के नाम पर चुनाव लड़ने की याेजना बनायी जा रही है.