भात-दाल, चने की सब्जी और अचार है खाने के मैन्यू में, सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक का मिलता है खाना
जमशेदपुर : मुख्यमंत्री कैंटीन योजना के तहत कदमा समेत शहर में आठ जगहों पर दिन में 10 रुपये में भोजन मिल रहा है. हालांकि 300 थाली प्रति केंद्र में भोजन का इंतजाम रखा गया है, लेकिन उचित प्रचार-प्रसार के अभाव में 10 से 20 फीसदी ही लोग केंद्र पर पहुंच रहे हैं. जमशेदपुर में पायलट प्रोजेक्ट के कार्यान्वयन पर लाखों रुपये खर्च किये जा चुके है, लेकिन विभागीय स्तर पर इसका समूचित प्रचार नहीं हो पाया है.
फिलहाल स्थिति यह है कि एजेंसी के माध्यम से संचालित योजना के अधिक से अधिक प्रचार करने के बाद ही इसकी जानकारी जन-जन तक पहुंच पायेगी अौर सरकार की यह योजना सफल हो पायेगी. उद्घाटन के बाद सोमवार से शहर के आठों स्थान पर सुबह 11 से लेकर दोपहर तीन बजे तक भात-दाल, चना की सब्जी व अचार भोजन में दिया जा रहा है.
इधर, कदमा शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर चार स्थित तरुण संघ में लगे मुख्यमंत्री कैंटीन योजना के वैन के समीप प्रभात खबर की टीम पहुंची, तो पाया कि सोमवार को योजना के पहले दिन मात्र 38 लोग, तो दूसरे दिन मंगलवार को 56 लोगों ने सवा दो बजे तक खाना खाया था.