जमशेदपुर : जुगसलाई थाना क्षेत्र के टाटा पिग्मेंट के पास बने पार्क में बुधवार की सुबह में एक युवक और एक किशोरी की लाश मिलने से सनसनी फैल गयी. दोनों के सिर में गोली लगने के निशान पाये गये हैं. दोनों लाश एक दूसरे के बगल में पायी गयी. पुलिस ने किशोरी के हाथ में लगी पिस्तौल बरामद की है.
मृतक का नाम सरोज उपाध्याय (20) और किशोरी का नाम सिमरन कुमारी (17) है. सरोज बागबेड़ा लाल बिल्डिंग का निवासी जबकि किशोरी बागबेड़ा रिवर व्यू कॉलोनी की रहने वाली थी. हालांकि पुलिस पूरे मामले को हत्या और आत्महत्या दोनों बिंदुओं पर जांच कर रही है.
आशंका व्यक्त की जा रही है कि दोनों ने या तो खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली है या किसी ने पार्क में बुला कर दोनों की हत्या कर दी है. दोनों के परिवार के लोगों ने जुगसलाई थाना में अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर जुगसलाई थाना प्रभारी समेत सिटी एसपी सुभाष चंद्र जाट, डीएसपी ला एंड अॉर्डर अपने दल बल के साथ पहुंचे और मामले की छानबीन की.
जिद्दी स्वभाव की थी सिमरन : नंदिनी ने बताया कि सिमरन जिद्दी स्वभाव की थी. वह खुद को गोली नहीं मार सकती. वह आत्महत्या भी नहीं कर सकती थी. सिमरन की हत्या कर उसका शव पार्क में फेंक दिया गया है. नंदिनी ने बताया कि सिमरन दयानंद पब्लिक स्कूल, साकची की कक्षा 10वीं की छात्रा थी. करीब एक वर्ष पूर्व वह स्कूल से एक लड़के के साथ घूमने चली गयी थी. जिसकी जानकारी उसके टेंपो वाले ने फोन कर दी थी.
इसके अलावा पूर्व में उसने सात हजार रुपये चोरी कर किसी लड़के को दे दिया था. उसकी हरकतों से थोड़ी परेशान थी. उसके कुछ हरकताें की वजह से घर बंद कर रखना पड़ता था. उसे फोन भी नहीं दिया गया था. बावजूद इसके वह घर के फोन से छुप छुप कर बात करती थी. कभी- कभी नशा भी करती थी.