22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डेंगू ने बढ़ायी चिंता, 16 और मरीज मिले, संख्या बढ़कर 267 तक पहुंची

जमशेदपुर : जिले में डेंगू के मरीजों की संख्या में कमी नहीं आ रही है. हर दिन पीड़ितों की संख्या चिंताजनक रूप से बढ़ रही है. जिला सर्विलेंस विभाग ने विभिन्न अस्पतालों में इलाज करा रहे 46 संदिग्ध मरीजों के रक्त का नमूना एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेजा था. मंगलवार को रिपोर्ट में 16 में डेंगू […]

जमशेदपुर : जिले में डेंगू के मरीजों की संख्या में कमी नहीं आ रही है. हर दिन पीड़ितों की संख्या चिंताजनक रूप से बढ़ रही है. जिला सर्विलेंस विभाग ने विभिन्न अस्पतालों में इलाज करा रहे 46 संदिग्ध मरीजों के रक्त का नमूना एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेजा था. मंगलवार को रिपोर्ट में 16 में डेंगू की पुष्टि हुई है. इन्हें मिलाकर शहर में डेंगू मरीजों की संख्या 267 पहुंच गयी है. बुधवार को भी 22 संदिग्ध मरीजों का रक्त नमूना जांच के लिए भेजा गया है. इसकी जांच रिपोर्ट शुक्रवार तक आयेगी.

उधर, जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ एके लाल ने दावा किया कि डेंगू को रोकने के लिए लोगों के बीच लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा. घर-घर सर्च कर बीमारी फैलाने वाले मच्छरों का लार्वा नष्ट किया जा रहा है. डेंगू के प्रति जागरूक करने के लिए माइक से भी प्रचार-प्रसार किया जा रहा.

अस्पताल समय पर आये सीनियर डॉक्टर जूनियर उनका करेंगे अनुसरण : अधीक्षक
जमशेदपुर. एमजीएम अस्पताल के अधीक्षक डॉ संजय कुमार ने बुधवार को महिला एवं प्रसूति विभाग, इमरजेंसी विभाग, सर्जरी व इएनटी विभागों का निरीक्षण कर डॉक्टर, कर्मचारियों की हाजिरी की जांच की. विलंब से आने वाले कर्मचारियों को समय पर आने को कहा. अधीक्षक ने कहा कि सीनियर डॉक्टर समय जरूर आयें.
कहा कि वर्तमान में उपलब्ध संसाधन में ही मरीजों को बेहतर सेवा उपलब्ध कराने की कोशिश की करें. उन्होंने कहा कि इमरजेंसी, ओपीडी व इनडोर में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. प्रतिदिन दोनों समय इमरजेंसी, ओपीडी व इनडोर की जांच की जायेगी. अनुपस्थित पाये जाने पर खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें