Advertisement
जमशेदपुर : स्कूल में डेंगू का लार्वा नष्ट किया गया
जमशेदपुर : हिंदुस्तान मित्र मंडल के बगल स्थित स्कूल परिसर में बच्चों को खेलने के लिए बनाये गये पार्क में बीमारी फैलाने वाले मच्छरों के लार्वा मिले हैं. स्कूल परिसर में टायर रखा गया है. टायर से बच्चों को खेलने का सामान बनाया गया है. बरसात के मौसम में उसमें पानी जमा होने से मच्छर […]
जमशेदपुर : हिंदुस्तान मित्र मंडल के बगल स्थित स्कूल परिसर में बच्चों को खेलने के लिए बनाये गये पार्क में बीमारी फैलाने वाले मच्छरों के लार्वा मिले हैं.
स्कूल परिसर में टायर रखा गया है. टायर से बच्चों को खेलने का सामान बनाया गया है. बरसात के मौसम में उसमें पानी जमा होने से मच्छर पैदा हो रहे हैं. इसकी जानकारी मिलने पर सिविल सर्जन डॉक्टर महेश्वर प्रसाद ने विभाग के पदाधिकारियों व कर्मचारियों को भेजकर इसकी जांच करायी. टीम ने जांच के दौरान पाया कि पार्क में कई ऐसे टायर हैं, जिसमें पानी जमा हुआ है, जिसमें मच्छरों के लार्वा मिले हैं.
विभाग द्वारा उसमें एंटी लार्वा का छिड़काव कर नष्ट किया गया. जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ एके लाल ने बताया कि जिले में तेजी से फैल रहे डेंगू बीमारी को रोकने के लिए विभाग द्वारा लगातार लोगों को जागरूक करने के साथ ही एंटी लार्वा का छिड़काव के साथ फॉगिंग किया जा रहा है. इसके साथ ही लोगों के घरों में जांच कर जहां भी बीमारी फैलाने वाले मच्छर के लार्वा मिल रहे हैं, उसे नष्ट किया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement